---विज्ञापन---

हेल्थ

क्या है कोल्ड चैन मैनेजमेंट सिस्टम? अंतिम छोर तक टीका पहुंचाना लक्ष्य

बिना बर्बाद हुए टीके को सुदूर इलाके तक पहुंचाना लक्ष्य है। इसे लेकर कोल्ड चैन मैनेजमेंट पर काम चल रहा है, ताकि 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन मिल सके। आइए जानते हैं कि क्या है कोल्ड चैन मैनेजमेंट?

Author Reported By : Pallavi Jha Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 26, 2025 21:22
Vaccines

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW), एक स्वायत्त संगठन है। यहां पर कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं, ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, देश में हर साल 15 से 20 प्रतिशत बच्चों को टीका नहीं मिल पा रहा है, जिसके कई कारण हैं। ऐसे में 100 प्रतिशत टारगेट पूरा करने के लिए देश में कोल्ड चैन मैनेजमेंट शुरू किया गया है, ताकि देश के अंतिम छोर तक टीका पहुंचा जा सके।

टीकाकरण आपूर्ति को लेकर हो रही ट्रेनिंग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान के डायरेक्टर के मुताबिक, NCCVMRC (नेशनल कोल्ड चेन एंड वैक्सीन मैनेजमेंट रिसोर्स सेंटर) तकनीकी इकाई है, जो टीकाकरण आपूर्ति श्रृंखला के क्षेत्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के टीकाकरण प्रभाग का समर्थन करती है। टीके गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं, इसलिए उनकी क्षमता और प्रभावकारिता को बनाए रखने के लिए कोल्ड चेन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए अपनाएं MRPS फार्मूला, जानें कैसे और कब करेगा काम?

अब तक केंद्र ने 35 आकलन और 3 राष्ट्रीय आकलन किए हैं। हालिया राष्ट्रीय मूल्यांकन लक्षद्वीप को छोड़कर पूरे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया गया था। 130 से अधिक सदस्यों वाली 69 टीमें देशभर में गई थीं। 2 सप्ताह में डेटा एकत्र किया गया था। इसके अलावा क्षमता निर्माण में केंद्र कोल्ड-चेन तकनीशियनों का कौशल-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करता है। कोल्ड-चेन तकनीशियन हमारे कोल्ड-चेन उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही सौर आधारित कोल्ड चेन उपकरण प्रशिक्षण के लिए और सौर कोल्ड चेन उपकरण खरीदने की प्रक्रिया में हैं। जिससे ये उम्मीद है कि जल्द ही उन कोल्ड-चेन उपकरणों को ठंडा कर देंगे।

सुदूर इलाके तक वैक्सीन पहुंचना लक्ष्य

वैक्सीन बिना बर्बाद हुए सुदूर इलाके तक पहुंचना आसान नहीं है। ऐसे में प्रशिक्षण और तकनीक दोनों पर काम करना बेहद जरूरी है, इसलिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान की भूमिका एक ऐसी प्रणाली बनाना है, जो प्रशिक्षित लोगों का पूल बनाती है और देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों का संचालन कर सकते हैं। इसे शिक्षा, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, अनुसंधान और परामर्श के माध्यम से किया जाता है, जिसके लिए शैक्षिक पाठ्यक्रय मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : World TB Day: क्या टीबी से किडनी डिजीज का रिस्क बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें इस बारे में सबकुछ

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

Pallavi Jha

First published on: Mar 26, 2025 09:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें