---विज्ञापन---

हेल्थ

1 महीने तक किशमिश खाने से क्या होगा? यहां जानिए Soaked Raisins सेहत पर क्या असर डालते हैं

Soaked Raisins Benefits: सेहत के लिए किशमिश किस-किस तरह से फायदेमंद है और अगर आप रोजाना किशमिश खाएंगे तो इसका शरीर पर क्या असर होगा, जानिए यहां.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Nov 27, 2025 17:35
Soaked Raisins Benefits
किशमिश खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं, जानिए यहां.

Kishmish Khane Ke Fayde: किशमिश की गिनती सूखे मेवों में होती है. किशमिश छोटा सा मीठा मेवा है जिसे खाना स्वादिष्ट तो होता ही है, साथ ही सेहत के लिए इसे कई तरह से फायदेमंद भी माना जाता है. वहीं, किशमिश (Raisins) को खाने के तरीके भी अलग-अलग हैं. कोई सूखी किशमिश खाता है तो कोई इसे रातभर भिगोकर रखने के बाद अगले दिन इसका सेवन करता है. लेकिन, क्या आपको पता है लगातार एक महीने तक किशमिश खाई जाए तो इसका सेहत पर क्या असर होता है? अगर नहीं, तो यहां जानिए 1 महीने तक किशमिश खाने के क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें – सुबह खाली पेट अंजीर खाने से क्या होता है? आचार्य बालकृष्ण ने बताए अंजीर खाने के फायदे

---विज्ञापन---

1 महीने तक किशमिश खाने से क्या होता है

पाचन होगा बेहतर – रोजाना एक महीने तक किशमिश खाई जाए तो इससे शरीर को इनसोल्यूबल फाइबर मिलता है. इससे पेट की सेहत अच्छी रहती है. किशमिश जल्दी पच जाती है और किशमिश खाने पर कब्ज (Constipation) जैसी पेट की दिक्कतें दूर रहती हैं.

दिल की सेहत पर असर – किशमिश के सेवन से ब्लड प्रेशर से जुड़ी दिक्कतें कम होती हैं. इससे दिल की सेहत को भी फायदा मिलता है.

---विज्ञापन---

शरीर में रहती है एनर्जी – किशमिश खाने पर स्टेडी ब्लड शुगर कर्व मिलता है जिससे सुबह के समय शरीर को एनर्जी मिलती है. बिस्कुट या टॉफी खाने के बजाय दिन की शुरुआत किशमिश खाने से की जा सकती है.

आयरन की कमी पूरी होती है – किशमिश आयरन समेत कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है. ऐसे में किशमिश खाने पर हीमोग्लोबिन लेवल्स बढ़ते हैं और आयरन लेवल्स में भी इजाफा होता है.

कैसे खाएं किशमिश

किशमिश को रोजाना भिगोकर (Soaked Raisins) खाया जा सकता है. रोजाना 10 से 15 किशमिश लेकर रात के समय भिगोने के लिए रख दें. इस किशमिश को 6 से 8 घंटे या रातभर भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह खाली पेट खाया जा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

किशमिश के सेवन में इस बात का खास ध्यान रखें कि आप एकसाथ जरूरत से ज्यादा किशमिश ना खाएं. अगर बहुत ज्यादा किशमिश खाई जाए तो इससे कैलोरी इंटेक ज्यादा होने से वजन बढ़ सकता है. किशमिश अगर रात में खा रहे हैं तो किशमिश खाने के बाद मुंह की अच्छी तरह सफाई कर लें क्योंकि यह दांतों में चिपकर दांतों को क्षति पहुंचा सकती है. डायबिटीज के मरीजों को भी किशमिश (Kismis) कितनी खाई जा रही है इस बात पर ध्यान देना जरूरी है.

यह भी पढ़ें – जीभ के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? यहां जानिए कैसे होती है Tongue Cancer की पहचान

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Nov 27, 2025 05:35 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.