---विज्ञापन---

किडनी खराब होने के ये हैं 7 संकेत, न करें इग्नोर वरना..

Kidney Damage Signs: किडनी की बीमारियां कभी-कभी साइलेंट किलर के नाम से जानी जाती हैं। जैसे किडनी की अलग-अलग बीमारियां होती हैं, ठीक वैसे ही इसके संकेत और लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए समय पर डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल अपनाएं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: May 22, 2024 07:49
Share :
kidney damage signs
किडनी डैमेज के संकेत Image Credit: Freepik

Kidney Damage Signs: किडनी हमारी बॉडी का सबसे जरूरी ऑर्गन है, जो खून को फिल्‍टर करके साफ करने का काम करता है। यह क्रिएटिनिन, यूरिया, एसिड जैसे टॉक्सिंस को खून से अलग करती है।

जब खाने के साथ ब्‍लैडर में वेस्ट जाते हैं, तो ये सारी चीजें पेशाब के साथ बाहर चली जाती हैं। पर जब इसमें गड़बड़ शुरू हो जाती है और ये खतरनाक चीजें खून में मिलने लगती हैं,तो किडनी इतनी तेजी से खराब होती है कि कभी-कभी पता नहीं चलता है और तब इसे साइलेंट किलर के नाम से बोला जाता है। इसलिए किडनी डैमेज होने से पहले इसके संकेतों को पहचानन करना बहुत जरूरी है। ये किडनी खराब होने के 7 संकेत, जिन्हें अनदेखा न करें।

यूरिन में बदलाव 

पेशाब की मात्रा और रंग में बदलाव, जैसे कि बहुत कम या बहुत ज्यादा पेशाब आना, पेशाब का गाढ़ा या झागदार होना और खून आना किडनी की समस्या के संकेत हो सकते हैं।

शरीर में सूजन

किडनी खराब होने पर शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिससे पैरों, चेहरे और हाथों में सूजन हो सकती है। यह एडिमा कहलाती है।

थकान और कमजोरी

किडनी की बीमारी से एनीमिया हो सकता है, जो थकान, कमजोरी के साथ-साथ शरीर में एनर्जी की कमी का कारण बनता है। किडनी की खराबी से वेस्ट प्रोडक्ट के जमा होने से भी थकान बढ़ सकती है।

त्वचा में खुजली और सूखापन

किडनी खराब होने पर खून में वेस्ट पदार्थ जमा हो सकते हैं, जिससे स्किन में खुजली और ड्राईनेस हो सकता है।

भूख में कमी और वजन घटाना

किडनी की बीमारी के कारण भूख कम लग सकती है और वजन कम हो सकता है। यह प्रोटीन और पोषक तत्वों के अवशोषण में कमी के कारण हो सकता है।

मांसपेशियों में ऐंठन

किडनी की समस्याओं के कारण इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है, जो मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द का कारण बन सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर

किडनी की खराबी हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकती है और हाई ब्लड प्रेशर किडनी की खराबी को और बढ़ा सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत दिखाई दे, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें। किडनी की समस्याओं के शुरुआती संकेतों को पहचानकर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाए रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- नकली ORS से ब्रेन में सूजन! कैसे करेंगे असली की पहचान? 

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: May 21, 2024 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें