---विज्ञापन---

5 लक्षण नजर आएं तो सावधान,हो सकती है किडनी की बीमारी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kidney Disease: किडनी की बीमारी का संकेत हो सकते हैं रात में दिखने वाले कुछ लक्षण, लापरवाही पड़ सकती हैं भारी।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 5, 2023 11:18
Share :
kidney disease symptoms in females what are the signs of dying from kidney failure? what can cause damage to your kidneys what are the first signs of kidney problems how to prevent kidney failure symptoms of kidney problems signs of kidney recovery kidney problems symptoms back pain
Image Credit: Freepik

Kidney Disease: किडनी शरीर का सबसे अहम अंग है। यह शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने में हेल्प करते हैं। इसके साथ ही अन्य कई कामों में भी अहम रोल निभाते हैं। हालांकि, बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों के कारण लोग किडनी से जुड़ी कई परेशानियों का शिकार होते हैं। ऐसे में इन लक्षणों से किडनी से जुड़ी बीमारियों की पहचान कर आप बचाव कर सकते हैं।

शरीर में मौजूद हर एक अंग जरूरी होता है। दिल से लेकर किडनी तक, सभी शरीर के अंग हमारे लिए जरूरी होते हैं। Kidney हमारे लिए काफी ज्यादा अहम होती है, क्योंकि यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करती है। हमारी बदलती लाइफस्टाइल और खानपान का असर हेल्थ पर भी पड़ने लगा है। इन दिनों हर कोई किडनी से जुड़ी समस्याओं (Kidney Disease) को झेल रहा है।

---विज्ञापन---

ऐसे में काफी जरूरी है कि टाइम रहते इन परेशानियों की पहचान कर सही उपचार किया जाए, ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले रोका जा सके। इस लेख के माध्यम से और Dwarkesh Hospital Vadodara से Health Expert Dr. Binal Shah की हेल्प से जान लेते हैं किडनी से जुड़े कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जो अक्सर रात के टाइम में नजर आते हैं और किसी समस्या का संकेत बन सकते हैं।

स्टोन (Stone)

किडनी के भीतर मिनरल्स और सॉल्ट से बने क्रिस्टल के जमा होने की स्थिति किडनी स्टोन का कारण बनती है। यह इतना गंभीर दर्द की वजह बन सकता है कि कुछ लोगों को पेशाब की भी परेशानी बनी रहती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Air Pollution फेफड़ों के लिए ‘जानलेवा’; बचने के लिए क्या खाएं क्या नहीं? जान लें क्या कहते हैं डॉक्टर

पेन किलर (Pain Killer)

दर्द होने पर पेन किलर खाने से शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, इससे किडनी खराब हो सकती है। कई लोग कई सालों तक पेनकिलर दवाई खाते रहते हैं, जो सेहत पर असर डालता है।

पैरों में सूजन (Swelling in Legs)

पैरों की सूजन भी किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। शाम या रात होने के बाद पैरों में सूजन बढ़ती है और सुबह होते ही कम हो जाती है, तो किडनी की बीमारियां हो सकती हैं। यह क्रोनिक किडनी फेलियर या ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस (Glomerulonephritis) दवा के कारण किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Liver फैटी क्यों होता है? क्या खाएं और क्या न खाएं, Expert की सलाह जान लें 

आंखों के आस-पास आती है सूजन (Puffy Eyes)

अगर आंखों के आसपास सूजन आने लगे है तो इसका मतलब है कि पेशाब में प्रोटीन की मात्रा बढ़ गई है। इसका मतलब यही है कि किडनी के फिल्टर खराब हो रहे हैं और उससे प्रोटीन का लीकेज हो रहा है।

बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination)

अगर रात में बार-बार पेशाब आ रहा है, तो यह भी किडनी डिजीज का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर किसी को किडनी की समस्या से ग्रस्त हैं, तो उसे रात में यूरिन करने के लिए दो या दो से ज्यादा बार उठना पड़ता है। अगर ऐसे कोई लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 04, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें