---विज्ञापन---

Health Tips: महिलाओं के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप क्यों जरूरी? जानें एक्सपर्ट की राय

Health Tips: आज के समय में महिलाओं के लिए गयनेकोलॉजिस्ट्स के पास जाकर रेगुलर चेकअप कराना जरूरी हो जाता है, क्योंकि महिलाओं में गायनोकोलॉजिकल समस्याओं के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

Edited By : Shivani Jha | Updated: Jan 11, 2025 16:22
Share :
Health Tips
Health Tips

Health Tips: आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण हर किसी के लिए रेगुलर हेल्थ चेकअप जरूरी हो माना जाता है। ये खास कर के 40 से 50 साल की महिलाओं के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि कई बार बढ़ती उम्र गंभीर गंभीर बीमारियों का कारण बन जाती है, जिसके लक्षण बहुत बाद में नजर आते हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए समय-समय पर गयनेकोलॉजिस्ट्स पास जाना जरूरी हो जाता है, लेकिन ज्यादातर महिलाएं उनके पास नहीं जाती है, क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। कई बार उन्हें ये नहीं पता होता है कि उनकी ये लापरवाही गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकती है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर हेल्थ एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

क्या कहती हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

मैक्स साकेत सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली की गायनोकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. वैशाली पालीवाल बताती हैं कि 50 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि फर्टिलिटी क्षमता कम हो जाती है और मेनोपॉज का खतरा बढ़ जाता है। इसके कारण कई बार महिलाएं गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो जाती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- हेल्दी डाइजेशन के लिए दही में मिलाएं ये 5 फूड्स, जानें खाने का तरीका

कैंसर की जांच

महिलाओं के सभी गयनेकोलॉजिकल रोग से जुड़ा टेस्ट जरूरी होता है, क्योंकि महिलाओं में कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ जाता है, जिसमें गर्भाशय ग्रीवा, गर्भाशय, डिम्बग्रंथि, योनि कैंसर शामिल है।

---विज्ञापन---

मेनोपॉज

मेनोपॉज के कारण परेशान करने वाली बीमारियां जिनमें गर्म चमक, मूड में बदलाव, योनि का सूखापन, अनिद्रा और वजन बढ़ना शामिल हो सकते हैं। भारत में मेनोपॉज की औसत आयु 44 साल है। आपके लक्षणों के आधार पर, कई तरह के इलाज उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सेक्सुअल हेल्थ और इंटिमेसी

मेनोपॉज के कारण हार्मोन के लेवल में कमी आती है, सेक्सुअल प्रॉब्लम बढ़ सकती है। इसके लिए कई तरह के इलाज मौजूद है, जो आपके लिए बिल्कुल सेफ है। इसके लिए गयनेकोलॉजिस्ट्स के पास जाकर रेगुलर चेकअप कराना जरूरी हो जाता है, ताकि आप गंभीर बीमारियों से बचे रहें।

ये भी पढ़ें- Vitamin D की कमी पूरी करेगी ये हेल्दी डाइट, आसान रेसिपी, शरीर दर्द होगा ठीक

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Jan 11, 2025 04:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें