Eyes Care Tips: भागदौड़ भरी जीवनशैली और बिगड़े खानपान के कारण कई बीमारियों का समय से पहले ही सामना करना पड़ जाता है।
आजकल के बिजी शेड्यूल और काम की वजह से लोगों का ज्यादातर टाइम स्क्रीन पर ही बीतता है, जो आंखों के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है।
कंप्यूटर, फोन या फिर लगातार स्क्रीन पर देखते रहने से आंखों की रोशनी कम होने लगती है और अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो ये परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और परेशान करती है। लेकिन अगर आप इस पर समय रहते थोड़ा सा ध्यान देंगे तो इससे बचा जा सकता है।
इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि किन चीजों से आंखों को कमजोर होने से बचाया जा सकता है।
इन चीजों से करें आंखों की देखभाल
1. सोयाबीन का सेवन करें
अगर आप भी अपनी आंखों की देखभाल करना चाहते है, तो इसके लिए सोयाबीन एक बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए आप सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल कर लें और इसका सेवन करें। इससे आपकी आंखों को फायदा मिलेगा।
2. गाजर को डाइट में करें शामिल
अक्सर सुनने में आता है कि गाजर से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। उन्हीं में से एक है आंखों के लिए इसका फायदेमंद होना। गाजर का जूस पीने से आंखों को बहुत फायदा होता है। इसलिए आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
3. डाइट में अंडे करें शामिल
आखों के लिए अमीनो एसिड, प्रोटीन, और विटामिन बी2 बहुत जरूरी होता है, जो अंडे में भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अंडे का सेवन करने से आपको कई और फायदे भी मिलते है, इसलिए आप इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
4. बादाम के दूध का करें सेवन
आंखों की देखभाल करने के लिए आप बादाम का दूध का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई आंखों को बहुत फायदा देता है।
5. हरी सब्जियों को भी करें डाइट में शामिल
स्वस्ठ रहने के लिए हरी सब्जियों का सेवन बहुत जरूरी होता है। ये ना सिर्फ आंखों के लिए फायदेमंद होती है बल्कि शरीर को भी कई तरह के फायदे देती है। इसलिए हरी सब्जियों को भी डाइट में शामिल करना चाहिए।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।