---विज्ञापन---

हेल्थ

दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलेगी सरकार, फ्री इलाज के लिए केंद्र से कल समझौता

दिल्ली सरकार 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। इस मिशन का उद्देश्य पब्लिक हेल्थ सेक्टर को सशक्त बनाना और दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना करना है, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

Author Reported By : Pallavi Jha Edited By : Namrata Mohanty Updated: Apr 9, 2025 14:17

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर 10 अप्रैल को हस्ताक्षर करेंगे, जो प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत स्वास्थ्य सेवा में नई दिशा देने के लिए जरूरी कदम है। इस समझौते के उद्देश्य के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

उद्देश्य क्या है?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM), जो केंद्र सरकार की एक उत्साही योजना है, का लक्ष्य महामारी, संक्रामक रोगों और आपदाओं से निपटने के लिए पब्लिक हेल्थ सेक्टर को सशक्त बनाना है। इस मिशन के तहत, प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से सशक्त किया जाएगा, जिससे सभी स्तरों पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में आज हीटवेव और कल से बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अपडेट

आरोग्य मंदिरों में होगा इलाज

दिल्ली सरकार इस योजना के अंतर्गत राजधानी में 34-36 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना करने की योजना बना चुकी है। ये सेंटर हेल्थ और वैलनेस की दिशा में अहम कदम होंगे, जहां लोगों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जैसे इलाज, जांच और हेल्थ एजुकेशन प्रदान किए जाएगा। इसके साथ ही, डिजिटल कार्ड भी जारी किए जाएंगे, ताकि नागरिक आसानी से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।

---विज्ञापन---

2021 में हुई थी घोषणा

साल 2021 के फरवरी में ही इस मिशन की घोषणा की गई थी। यह घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत की गई थी और इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अवसंरचना की खामियों को दूर करना है। यह योजना विशेष रूप से स्वास्थ्य संकटों और आपदाओं से निपटने के लिए मजबूत और आत्मनिर्भर पब्लिक हेल्थ सेक्टर को तैयार करने के लिए बनाई गई थी।

कैसे आधुनिक बनेगा पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना योजना है, जो हर स्तर पर नागरिकों की जीवनशैली में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। दिल्ली सरकार का यह कदम न केवल राजधानी के लोगों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा कि कैसे पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सशक्त बनाया जा सके।

इस MOU पर हस्ताक्षर के बाद, दिल्ली में इस योजना का इंप्लिमेंटेशन प्रभावी रूप से काम करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक पहुंचें, चाहे वह शहरी इलाके का रहने वाला हो या फिर ग्रामीण इलाकों में रहता हो। यह योजना भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना योजना है।

ये भी पढ़ें- अप्रैल के महीने में कभी न खाएं ये 3 फूड्स

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

Reported By

Pallavi Jha

First published on: Apr 09, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें