Cancer Signs: कैंसर की बीमारी दुनियाभर के लिए एक ऐसी समस्या है, जिससे निकल पाना काफी मुश्किल है। हालांकि, समय रहते इलाज करवाने से इसके जोखिम को कम किया जा सकता है, लेकिन इसकी रोकथाम आसान नहीं है। पिछले कुछ समय से युवा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा काफी बढ़ गया है। यह एक साइलेंट कैंसर है, जो शांति से शरीर में पनपता है। शायद यही कारण है कि शुरुआत में इसके लक्षणों को समझ पाना मुश्किल होता है और धीरे-धीरे ये बाकी अंगों में भी फैल जाता है। ब्रिटेन की एक टीम ने मर्दों में प्रोस्टेट कैंसर को लेकर एक अध्ययन किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हर 2 पुरुष में से 1 को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की पूरी-पूरी संभावनाएं होती हैं। वहीं, महिलाओं में 3 में से 1 को कैंसर का खतरा रहता है। आइए जानते हैं रिसर्च के बारे में सब कुछ और रिसर्चर्स द्वारा बताए गए कुछ शुरुआती संकेत।
क्या कहती है रिपोर्ट?
यह रिसर्च कैंसर रिसर्च यूके द्वारा की गई थी। उनके अनुसार, पुरुषों में पांच सबसे आम कैंसर में प्रोस्टेट, फेफड़े, आंत्र, मेलेनोमा स्किन कैंसर और सिर और गर्दन के कैंसर शामिल हैं। द सन डॉटकॉम यूके में पब्लिश एक रिपोर्ट की माने तो साल 2022 के बाद से प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में वृद्धि हुई है, जो एक चौथाई से अधिक बढ़कर 54,732 हो गया है। मगर वहीं, एक और रिपोर्ट की माने तो उसी साल ही इस कैंसर से पुरुषों में निदान का आंकड़ा भी बढ़ा है। रिसर्च टीम का कहना है यदि प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को समझ लिया जाए तो निदान के आंकड़े और बढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
प्रोस्टेट कैंसर के संकेत
1. पेशाब में बदलाव- पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब की धार में कमी, या बार-बार पेशाब आने के साथ-साथ पेशाब में खून आना भी इसका एक आम संकेत है।
2. रात में पेशाब- रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना, जिसे नोच्टुरिया कहा जाता है। इस संकेत से प्रोस्टेट कैंसर को समझा जा सकता है।
3. दर्द या जलन- पुरुषों को पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस हो सकती है।
4. कमजोरी या थकान- पर्याप्त नींद और आराम करने के बाद भी लगातार थकान, कमजोरी या भूख में कमी महसूस करना भी सही नहीं है।
5. पीठ में दर्द- पीठ में असामान्य दर्द, जो बिना किसी कारण के हो, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि यह दर्द दर्शाता है कि कैंसर हड्डियों तक फैलने लगा है।
6. गांठें बनना- शरीर पर कहीं भी असामान्य तरीके से गांठें उभरना भी चिंता का विषय है। पुरुषों को अंडकोष में वृद्धि पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है।
7. पेट में दर्द और अपच- तला-भुना खाना खाने के बाद पेट में दर्द होना कॉमन है, लेकिन
हमेशा पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस करना सामान्य नहीं है। इसके साथ-साथ बहुत अधिक खाना खाना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।
इसके अलावा, वजन का लगातार घटना और बेवजह खांसी होना भी पुरुषों में कैंसर का एक संकेत है।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्स
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।