Dog Virus in Human: ब्रिटेन में इन दिनों एक वायरस ने भौकाल मचाया हुआ है। हाल ही में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें ब्रुसेला केनिस नाम की बीमारी है जो आमतौर पर कुत्तों में होती है, लेकिन अब इंसानों में भी पाई गई है। ब्रुसेला केनिस, एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जो ज्यादातर उन कुत्तों में मिल रही है, जिन्हें पूर्वी यूरोप से लाया गया है। कुत्तों में होने वाली इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। कुछ मामलों में एंटी माइक्रोबियल ट्रीटमेंट से इस बीमारी का उपचार किया जाता है, लेकिन फिर भी कुत्ते संक्रमित ही रहते हैं। ये बीमारी कुत्तों में पाई जाती है, लेकिन इंसानों में भी इस बीमारी के संक्रमण पाए गए हैं। इस बीमारी में संक्रमित कुत्तों को हिलने में समस्या होती है, इनफर्टिलिटी, थकावट और असहज जैसी परेशानियां देखी जा सकती हैं।
कैसे फैलती है ब्रुसेला केनिस बीमारी
ये इन्फेक्शन संक्रमित कुत्तों के मल, मूत्र, लार, खून या रिप्रोडक्टिव फ्लूड को छूने से फैल सकता है। अगर आप किसी संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आते हैं, तो आपको संक्रमण होने का खतरा हो सकता है।
लक्षण
- बुखार
- सिर में दर्द
- थकान
- बदन दर्द
- भूख न लगना
- वजन कम होना
- कमजोरी होना
ये भी पढ़ें- खड़े होने या बैठने में हो रही परेशानी! तो न करें इग्नोर, ये है इस घातक बीमारी के संकेत
बचाव कैसे करें
- संक्रमित कुत्ते को छूने से बचें
- कुत्ते का मल हमेशा दस्ताने पहन कर साफ करें
- घर को अच्छे तरीके से साफ करें
- घर के चारों तरफ साफ-सफाई रखें
- कुत्ते को छूने के बाद हाथों को अच्छे से वॉश करें
- कुत्ता अगर चाट रहा है तो उसे मुंह के आसपास न आने दें
- घर में नया कुत्ता घर लेकर आ रहे हैं, तो पहले ब्रुसेला केनिस का टेस्ट करवाएं
- अनजान कुत्तों को छूने से बचें।
- कुत्ते का समय-समय पर टेस्ट कराएं और उसे दूसरे कुत्तों के संपर्क में आने से बचा कर रखें
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।