Botox Injection For Wrinkles: हर कोई खूबसूरत और जवान दिखना चाहता है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ-साथ झुर्रियां होना आम बात है। ये नॉर्मली 30 या 40 की उम्र में शुरू होती है। जब हम स्माइल करत्ते हैं तो हमारे माथे पर, हमारी आंखों के आस-पास, हमारे मुंह के आस-पास फाइन लाइन्स बननी शुरू हो जाती हैं। इनको डायनामिक रिंकल्स कहा जाता है, क्योंकि ये मूवमेंट्स के साथ रिंकल बनाती हैं। देखा जाए तो जैसे हम अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और योगा करते हैं, ठीक वैसे ही स्किन को फिट रखने के लिए तरह-तरह के फेस वॉश, क्रीम, सर्जरी और दूसरी कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक है बोटोक्स।
जी हां, आजकल बोटोक्स ट्रीटमेंट (Botox Treatment) का काफी ज्यादा चलन चल रहा है और यह त्वचा के लिए कारगर साबित हो रहा है। बोटोक्स एक तरह का बैक्टेरियम है जिसे क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम (Clostridium Botulinum) के नाम से भी जाना जाता है, इसका सेवन करने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। लेकिन इसे इंजेक्शन के रूप में लेने से शरीर में हल्का सा जहर फैलता है, जिसकी वजह से नर्वस और मांसपेशियों के बीच एक तरह से सीमा बन जाती है।
बोटोक्स ट्रीटमेंट कैसे फायदा करता है
बोटोक्स असल में एक प्रोटीन डायरेक्टिव होता है, जो स्क्रीन के अंदर जाकर मसल्स को रिलेक्स करता है। यह एजिंग इफेक्ट को धीरे-धीरे करके पूरी तरह से गायब कर देता है। अगर लिप्स को शेप देना चाहते हैं या फिर हाईलाइट करना चाहते हैं तो भी बोटोक्स की हेल्प ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन-सा घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद? वो सबकुछ जो आपके लिए जानना है जरूरी
बोटोक्स इंजेक्शन कैसे करता है काम?
बोटोक्स एक न्यूरोटॉक्सिक है, यह नर्वस सिस्टम को टारगेट करता है। ये सिग्नल प्रोसेस को रोकते हैं ताकि मांसपेशियों को सिकोड़कर डेवलप कर सकें। यही कारण है कि बोटोक्स इंजेक्शन मसल्स को कुछ टाइम के लिए पैरालाइज कर देती है। बोटोक्स इंजेक्शन एसिटाइलकोलाइन (Acetylcholine) को रिलीज होने से रोकता है, जिससे मांसपेशियां सिक्योरिटी नहीं है बोटोक्स टॉक्सिन मांसपेशियों में होने वाले सिकोड़ना को काम करती है, जिससे स्किन पर दिखने वाली झुर्रियां कम होती हैं। यह एक बार लेने के बाद इसका असर 3 से 12 महीने तक रहता है। बोटोक्स ट्रीटमेंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक करें-
बोटोक्स ट्रीटमेंट के फायदे
- बोटोक्स इंजेक्शन माथे की झुर्रियों कम करता है।
- आंखों के पास बड़ी झुर्रियों को सही किया जा सकता है।
- मुंह के किनारे हो रही झुर्रियों को सही किया जा सकता है।
- ठुड्डी पर पड़ी झुर्रियों को सही किया जा सकता है।
इसके नुकसान
- थकान होना
- खुजली होना
- दाने निकलना
- पेट में दर्द होना
- डायरिया होना
- सिर में दर्द होना
- आंखों में जलन होना
- गले में खराश होना
- कभी कभी बुखार होना
- सूजन की शिकायत होना
- खांसी की शिकायत
- एलर्जी
- सांस लेने में परेशानी
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।