---विज्ञापन---

हेल्थ

बवासीर होने पर शरीर में दिखते हैं ये 8 लक्षण, महिलाओं में भी बढ़ रही बीमारी, ऐसे होगा इलाज

Bawasir ke Lakshan: बवासीर होने पर लोग इस बीमारी के बारे में बात करने के शर्माते हैं जबकि यह सही नहीं है क्योंकि इस बीमारी का समय रहते इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है. डॉक्टर उपासना वोहरा बताती हैं कि महिलाओं को भी यह बीमारी बहुत ज्यादा दिक्कत देती है. उनके द्वारा बताया गया नुस्खा अपनाने से परेशानी को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Nov 7, 2025 10:57

Bawasir ke Lakshan: क्या आपको पता है बवासीर सिर्फ पुरुषों को नहीं महिलाओं को भी होता है? कई लोगों को गलतफहमी होती है कि यह बीमारी सिर्फ मर्दों को होती है. बवासीर महिलाओं में होने वाली आम बीमारी भी है. बवासीर एक ऐसी बीमारी है जो हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के चलते होती है. डॉक्टर उपासना वोहरा बताती है कि अब यह बीमारी छोटी उम्र में बच्चों को भी होने लगी है. उन्होंने हाल ही में बताया है कि कैसे सिर्फ कुछ उपायों की मदद से इसे दूर किया जा सकता है.

क्यों होती है बवासीर?

आयुर्वेदिक डॉक्टर उपासना वोहरा बताती हैं कि बवासीर का कारण गलत खान-पान और खराब जीवनशैली में रहना है. जो लोग बहुत लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं और टाइट कपड़े पहनते हैं तो उन्हें भी बवासीर हो सकता है. मगर इन सबके अलावा, बवासीर होने का सबसे बड़ा कारण कब्ज भी है. जिन लोगों को बहुत ज्यादा कब्ज की समस्या होती है, उन्हें आगे चलकर बवासीर होना तय है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- शरीर में हो रहे इन 4 बदलावों को पुरुष न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं जीरो स्टेज कैंसर के संकेत

बवासीर के शुरुआती लक्षण। Symptoms of Piles

  • कई दिनों तक मल त्याग न हो पाना.
  • कई बार कुछ मरीजों को बार-बार मल त्याग करने का मन करता है.
  • मल त्याग करते समय बहुत तेज दर्द होना.
  • मल के साथ खून आना.
  • गूदे के पास दर्द होना.
  • गूदे के पास मस्से निकलना.
  • गूदे के पास खुजली और जलन होना.
  • मल के साथ बलगम जैसा रिसाव होना.

बवासीर ठीक करने के घरेलू उपाय। Bawasir Home Remedy

  • डॉक्टर उपासना ने बताया है कि जिन लोगों को गूदे के पास मस्से हो गए हैं और दर्द रहता है उन्हें अरंडी के तेल में हल्दी का पाउडर और लौंग का पाउडर मिलाकर इस लेप को रोजाना गूदे के आसपास लगाना चाहिए.
  • सबसे जरूरी कब्ज को सही करना है. एक्सपर्ट बताती हैं कि कब्ज की समस्या दूर करेंगे तो बवासीर सही किया जा सकता है. इसके लिए आपको नियमित रूप से सूखा नारियल खाना चाहिए. आपको कमल ककड़ी खानी चाहिए. इससे कब्ज की समस्या दूर होती है.
  • खूब पानी पिएं और छाछ का सेवन करें.

ये भी पढ़ें-रोज 1 मूली खाने से क्या होगा? बाबा रामदेव ने बताए फायदे, खाने का समय और तरीका

---विज्ञापन---
First published on: Nov 07, 2025 10:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.