स्टॉकहोम: स्वीडन के तट पर सोमवार को एक कार फैरी में आग लग गई। आग फैरी के डेक पर लगी है। बताया जा रहा है कि फेरी में कुल करीब 300 लोग हैं। हालांकि आग लगने से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने के बाद तीन हेलीकॉप्टर और सात जहाज बचाव कार्य में जुटे हैं। लोगों को फैरी से एक-एक कर बाहर निकाला जा रहा है।
#BREAKING Car ferry carrying 300 people ablaze off Sweden coast: authorities pic.twitter.com/EOw2myX7hC
— AFP News Agency (@AFP) August 29, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – World: बगदाद में हिंसक झड़प, दो दिन में 30 की मौत और 400 घायल
जानकारी के मुताबिक अचानक फैरी के डेक में आग लग गई थी। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्वीडिश मैरीटाइम एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता जोनास फ्रेंजन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि “कार डेक पर आग लग गई है।” उन्होंने कहा कि तीन हेलीकॉप्टर और सात जहाजों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
बचाव कार्य में जुटे लोगों के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जिस जहाज में आग लगी उसका कितना नुकसान हुआ इस बात का पता लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग को ओर फैलने से रोका जाए इसके लिए मशक्कत की जा रही है। मौके पर दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत बड़ी संख्या में बचाव दल मौजूद है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें