West Indies vs India 5th T20I Score Update : वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है। फ्लोरिडा में मिली जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया है। आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 166 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। जीत के हीरो ब्रेंडन किंग रहे, जिन्होंने बल्ले से कमाल किया और 55 गेंद पर 85 रन बनाए। किंग के अलावा वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 4 विकेट लिए।
फ्लोरिडा में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन बनाए थे।
That's the end of India's Caribbean tour.
West Indies win the last T20I with ease and pocket the 5-match series 3-2!#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) August 13, 2023
यहां देखें लाइव अपडेट
- वेस्टइंडीज ने 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 117 रन बनाए हैं। बारिश के चलते खेल रुका है। अब विंडीज को जीत के लिए अब 45 रनों की दरकार है।
- वेस्टइंडीज की टीम 166 रनों के टारगेटक पीछा कर रही है। 10 ओवर में विंडीज ने 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन के बीच 84 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अब 10 ओवर में विंडीज को 70 रनों की दरकार है।
- बारिश के चलते खेल रुका, 19.4 ओवर में टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं।
- 16.2 ओवर में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है। टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं।
- मैच में बारिश ने खलल डाल दी है। 15.5 ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 121 रन बनाए हैं। यहां से 25 गेंदों का खेल होना बाकी है। सूर्यकुमार यादव 53 जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
- 13 ओवर का खेल हो चुका है। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव 35 जबकि हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- भारत के लिए क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा डटे हुए हैं।
- भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 51 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 9 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 5 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज ने किए 2 बदलाव
इस मुकाबले में टीम इंडिया बिना कोई बदलाव के उतरी है। जबकि वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए हैं। ओडियन स्मिथ को बाहर किया गया, उनकी जगह रोस्टन चेज की वापसी हुई। वहीं ओबेद मैकॉय की जगह अल्जारी जोसेफ को मौका मिला है।
Rain stops play as India aim for final surge 🌧#WIvIND | 📝: https://t.co/siegjjubso pic.twitter.com/sAXt2vx7aH
— ICC (@ICC) August 13, 2023
2-2 की बराबरी पर है सीरीज
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर है। वेस्टइंडीज ने शुरुआती 2 मुकाबले जीते थे, जबकि तीसरा-चौथा मैच भारतीय टीम ने जीता और सीरीज में वापसी की। आज जो भी टीम जीत हासिल करें, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ