नई दिल्ली: निवर्तमान राज्यसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बताया कि मुझे पार्टी की तरफ से भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना जा रहा है ”मैं रोने लगा”। आगे वह बोले की मेरे ”आंसू” इसलिए आए थे क्योंकि मुझे पार्टी छोड़नी पड़ी।
The day PM told me that I was being selected to become the Vice President of India, I was in tears, I didn't ask for it. Party had given the mandate, I obliged & resigned from the party. Tears were because I had to leave the party: Outgoing RS Chairman & VP M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/BrG90W8AUk
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 8, 2022
राज्यसभा में सोमवार को सांसदों को संबोधित करते हुए वह बोले मैंने उपराष्ट्रपति पद के लिए कभी नहीं कहा था। यह बीजेपी पार्टी का जनादेश था। मैंने इसे माना और बाध्य होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सभी को अवसर दिया
आगे वह अपने विशेष संबोधन में बोले मैंने सदन को बनाए रखने की पूरी कोशिश की। मैंने सभी पक्षों दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम, उत्तर-पूर्व को समायोजित करने और अवसर देने का प्रयास किया। सभी सांसदों को समय दिया गया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन करते हुए वेंकैया नायडू के काम की सराहना की।
14 वें उपराष्ट्रपति
बता दें कि 11 अगस्त को देश के 14 वें उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ शपथ लेंगे। 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का आखिरी दिन होगा। हाल ही में जगदीप धनखड़ नए उपराष्ट्रपति के लिए चुने गए हैं।