Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में हिमस्खलन (Avalanche) में फंसे 10 पर्वतारोहियों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि लापता 11 पर्वतारोहियों की तलाश में वायुसेना लगी है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर लगातार द्रौपदी का डांडा (Draupadi ka Danda) चोटियों पर तलाशी कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को सभी रेस्क्यू टीमों ने 8 पर्वतारोहियों को बचाया है।
Uttarakhand | SDRF teams leave from Sahastradhara helipad in Dehradun to rescue the trainees trapped in an avalanche in Draupadi's Danda-2 mountain peak pic.twitter.com/kYRRgLAwwh
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
11 की तलाश अभी जारी है
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Mountaineering Institute) के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उत्तरकाशी हिमस्खलन त्रासदी में अभी तक 10 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। वहीं आज आठ लोगों को बचाया गया है। लापता 11 लोगों की तलाश की जा रही है। यह सभी प्रशिक्षु उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के थे। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं हैं कई टीमें
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में द्रौपदी का डंडा चोटी पर हिमस्खलन में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 पर्वतारोही फंस गए थे। उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों ने आठ पर्वतारोहियों को बचा लिया है और बाकी को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट में कहा कि NDRF, SDRF, ITBP और NIM की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं।
Edited By