---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

UP: स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर पर बीच सड़क हमला, गाड़ी रोककर बरसाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक पर बदमाशों ने लाठी-डंडे से हमला किया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 20, 2025 19:32
Attack on private school principal and female teacher in Etawah
इटावा में निजी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर पर हमला।

Attack on Private School Principal and Female Teacher: इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रिंसिपल विनय गुप्ता अन्य शिक्षकों के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में कार सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घायल प्रिंसिपल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र में गाड़ी से घर लौट रहे एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल विनय गुप्ता और उनके साथ एक महिला टीचर पर बदमाशों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक कर हमला किया। प्रिंसिपल को बचाने आई शिक्षिका पर भी हमला किया गया। गंभीर हालत में प्रिंसिपल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विनय गुप्ता का इलाज जारी है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच-बचाव करने पहुंची महिला टीचर को भी दबंगों ने नहीं बख्शा। हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे। घटना का वीडियो पास में खड़ी एक गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या अश्लील विडियो प्रसारित करने के लिए यू-ट्यूब पर भी एक्शन होना चाहिए?

View Results

किसी से दुश्मनी होने से किया इंकार

प्रिंसिपल का कहना है कि हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। जब हम स्कूल से लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी रोककर हमला कर दिया। हमें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और छोड़कर भाग गए। महिला टीचर को भी चोटें आई हैं। हमले में बुरी तरह घायल प्रिंसिपल विनय गुप्ता को उनकी पत्नी जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने स्कूल में महिला टीचर्स की कमी को लेकर एक अभिभावक को डांटा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते हमला किया गया।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज

वहीं, इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस ने वायरल हो रहे इस वीडियो को अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट कर कहा, इटावा में स्कूल के प्रिंसिपल और महिला टीचर को दबंगों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारा। हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली है और दबंग आजादी से घूम रहे हैं। भाजपा सरकार में कोई ‘सेफ’ है तो वो गुंडे, बदमाश और माफिया हैं। बाकी आम आदमी की हालत तो किसी से छुपी नहीं है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 20, 2025 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें