Sunil Gavaskar On Gautam Gambhir: इस महीने पाकिस्तान में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी को जीतने पर बीसीसीआई ने 58 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जिसमें खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा असिस्टेंट कोच और सहयोगी स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिले, जबकि बीसीसीआई अधिकारियों के हिस्से में 25-25 लाख रुपये आए। बीसीसीआई के इस फैसले की भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जमकर तारीफ की। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हेड कोच गंभीर भी सवाल भी उठाए हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या गंभीर भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की तरह मिसाल पेश करेंगे, जिन्होंने अपने सहयोगी स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से इनकार कर दिया था। बता दें कि भारत की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद द्रविड़ ने अपने सहयोगी स्टाफ के बाकी सदस्यों के बराबर राशि लेने का ऑप्शन चुना था। इस मामले पर गंभीर की तरफ से अब तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है।
BCCI announces cash prize of Rs 58 crores for India’s CT 2025 winning contingent
Read @ANI Story l https://t.co/m9XpUFi4E5#BCCI #TeamIndia #ICCChampionsTrophy2025 #cricket pic.twitter.com/5p8qpKZV7W
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) March 20, 2025
गंभीर से इस बारे में कुछ नहीं सुना गया- गावस्कर
गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स्टार’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीत और बीसीसीआई द्वारा ईनामी राशि की घोषणा के बाद तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग स्टाफ के अपने साथी सदस्यों से ज्यादा राशि लेने से इनकार कर दिया था और अपने सहयोगियों के जितनी ही राशि लेने का फैसला किया था। बीसीसीआई द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ईनामी राशि की घोषणा किए हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन हमने वर्तमान कोच गौतम गंभीर से इस बारे में कुछ नहीं सुना गया। क्या वह भी द्रविड़ जैसा ही कुछ करेंगे, या फिर ऐसा है कि इस मामले में द्रविड़ अच्छे रोल मॉडल नहीं हैं।’
गावस्कर ने की BCCI की तारीफ
गावस्कर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के लिए 58 करोड़ की ईनामी राशि के लिए बीसीसीआई की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘अब, जब हमारे लड़कों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, तो बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी के लिए 58 करोड़ रुपये की घोषणा की। पिछले साल जुलाई में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम, सहयोगी स्टाफ और सिलेक्टर्स के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा की।’ उन्होंने कहा, ‘ यह वास्तव में शानदार है, क्योंकि बोर्ड, जिसके पास अब धन की भरमार है, सभी के प्रयासों की तारीफ कर रहा है और उन्हें अवॉर्ड दे रहा है।’
यह भी पढ़ें: GT vs PBKS: 34 ओवर तक मैच से रहा बाहर, फिर ऐसे पंजाब के इस खिलाड़ी ने लिखी जीत की कहानी