गोवा: सोशल मीडिया स्टार, अभिनेत्री और हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट (42) की मौत के मामले में गुरुवार को सोनाली के भाई रिंकू ने कई सवाल खड़े किए हैं। मीडिया को दिए बयान में रिंकू ने कहा कि सोनाली का गोवा आने का कोई प्लान नहीं था। उसे यहां पूर्व नियोजित साजिश के तहत लाया गया था। आगे वह बोले की फिल्म की शूटिंग ही नहीं थी। गोवा में जिस होटल व कमरों में वह रुकी हुई थी उन्हें केवल दो दिन के लिए बुक किए गया था। जबकि फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होनी थी।
Goa | She had no plan to come to Goa. Was brought as per pre-planned conspiracy. There was no movie shoot, 2 rooms in hotel had been booked only for 2 days. Film shooting was supposed to happen on Aug 24 but rooms only booked for Aug 21-22: Rinku, brother of Sonali Phogat pic.twitter.com/tTxWhpGQIC
— ANI (@ANI) August 25, 2022
इससे पहले आज गोवा पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। मौत के स्पष्ट कारणों के बारे में फिलहाल जांच की जा रही है। आईजीपी ओएस बिश्नोई ने कहा सोनाली फोगाट मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। आईजीपी ने कहा अंजुना थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जांच की जार ही है। मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का जिक्र किया है। शव आज रात तक दिल्ली पहुंच जाएग। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Sonali Phogat's body is being taken to Dabolim airport from GMC, Bambolim to be transported to her hometown in Hisar, Haryana pic.twitter.com/IZEenKcqV2
— ANI (@ANI) August 25, 2022
परिजनों का यह आरोप
इससे पहले बुधवार को सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा के अंजुना पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा की यह पूर्व नियोजित हत्या थी। हमें उसके निजी सहायक सहित दो लोगों पर संदेह है। मैं उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। शिकायत में कहा गया है कि हम यहां गोवा में किए जा रहे पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि पोस्टमार्टम दिल्ली के एम्स में करवाया जाए। बता दें कि आज गोवा पुलिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ने सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टरों का एक पैनल नियुक्त करने के लिए लिखा है। बता दें कि फोगाट का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था।
22 अगस्त को गोवा आई थीं
“मंगलवार को सुबह 9 बजे अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल से सूचना मिली कि सोनाली फोगट को वहां मृत लाया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं। मंगलवार की सुबह, वह असहज महसूस करने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”
2020 में ‘बिग बॉस 14’ में प्रतियोगी रही
फोगटा 2020 में ‘बिग बॉस 14’ में प्रतियोगी रही थीं। उन्होंने ज़ी टीवी के धारावाहिक ‘अम्मा’ में कुख्यात हाजी मस्तान के बाद नवाब शाह के साथ एक डॉन की पत्नी की भूमिका निभाई; वह एक भोजपुरी फिल्म में रवि किशन के साथ दिखाई दीं, जो अब गोरखपुर से भाजपा सांसद हैं; और हरियाणा के 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई से चुनाव हार गईं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें