चंडीगढ़: पंजाब में कल बुलाए गए विधानसभा सत्र को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने रद्द कर दिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा यह विशेष सत्र बुलाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस सत्र को लेकर पहले ही पंजाब की राजनीति में घमासान छिड़ गई थी। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सत्र का बायकॉट किया था।
अभी पढ़ें – पुलिसवाले ने 10 साल की बच्ची से की छेड़छाड़, चाइल्डलाइन की शिकायत पर हुआ बड़ा एक्शन
Punjab Governor withdraws orders calling for Assembly session for a “confidence motion” called by Punjab government due to “absence of specific rules” to do so. pic.twitter.com/k9uKb8ukSe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 21, 2022
अभी पढ़ें – CM योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- नवरात्र और दशहरा पर न हों ये गलतियां
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेता सुखपाल खैहरा ने भी राज्यपाल से इस सत्र को रद्द करने की मांग की गई थी। वहीं, भाजपा ने भी इसका विरोध किया था। खैहरा ने कहा था कि इस सत्र को बुलाए जाने की कोई जरूरत नहीं है। जिसके बाद राज्यपाल ने उक्त फैसला सुनाते हुए पंजाब सरकार को यह बड़ा झटका दिया है।
यह सत्र विश्वास मत साबित करने के लिए बुलाया गया था। वहीं, इस पर आप पार्टी ने बयान दिया है कि बीजेपी के इशारे पर पंजाब में लोकतंत्र की हत्या का एक ओर नमूना है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है। आज बीजेपी और कांग्रेस की मिलिभगत सामने आई है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By