---विज्ञापन---

शुभ, तुम्हें किसी के सामने देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं, कनाडियन रैपर के समर्थन में उतरीं मोदी की पूर्व मंत्री

Canadian Punjabi Singer Shubhneet Singh Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ को लेकर चल रहे विवाद में अब पूर्व मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर बादल भी कूद गई हैं। शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद ने सिंगर शुभनीत सिंह का समर्थन किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 23, 2023 10:57
Share :
Harsimrat Kaur Badal, Shubhneet Singh
Harsimrat Kaur Badal, Shubhneet Singh

Canadian Punjabi Singer Shubhneet Singh Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह उर्फ शुभ को लेकर चल रहे विवाद में अब पूर्व मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर बादल भी कूद गई हैं। शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद ने सिंगर शुभनीत सिंह का समर्थन किया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि शुभ हम आपके साथ खड़े हैं। आपको अपनी देशभक्ति साबित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप पंजाब और भारत के गौरवान्वित बेटे हैं। पंजाब के बठिंडा जिसे से लोकसभा सांसद हरसिमरत ने अकाली दल की तरफ से देशवासियों से अपील भी की है। उनका कहना है कि वे राष्ट्र विरोधी, पंजाब विरोधी ताकतों की साजिशों का शिकार न बनें।

---विज्ञापन---

<

>

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी समर्थन में आए

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी गायक का समर्थन किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि और कहा कि वह पंजाब के भले के लिए बोलने वाले हमारे पंजाबी युवाओं को राष्ट्र विरोधी कहने वालों का कड़ा विरोध करते हैं। हम खालिस्तानी विचारधारा का भी कड़ा विरोध करते हैं। कांग्रेस की नीति ही राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ना है। मैं शुभ को राष्ट्र विरोधी कहने वालों का विरोध करता हूं। शुभ ने पंजाब के भले की बात की है। हम पंजाबियों को किसी को राष्ट्रवाद को लेकर सबूत देने की जरूरत नहीं है।

<

>

‘पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं’

बता दें कि पंजाबी सिंगर शुभ (शुभनीत सिंह) ने भी मैप कंट्रोवर्सी के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर अपना पक्ष रखा था। शुभ ने लिखा कि पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है। इतिहास के हर मोड़ पर पंजाबियों ने भारत के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, इसलिए मेरा अनुरोध है कि हर पंजाबी को अलगाववादी या फिर राष्ट्र विरोधी करार न दें। भारत का टूर रद्द होने से निराश हूं।

उन्होंने भारत को अपना देश और सिख गुरुओं और पूर्वजों की भूमि बताया और लिखा कि पंजाबियों ने भारत की आजादी के लिए जीवन का बलिदान दिया है और उनकी पिछली पोस्ट केवल पंजाब में बिजली और इंटरनेट बंद होने के बारे में थी। मैं अपने देश में, अपने लोगों के सामने परफॉर्म करने के लिए उत्साहित था। तैयारियां जोरों पर थीं और मैं पिछले दो महीनों से पूरे दिल और आत्मा से अभ्यास कर रहा था। लेकिन मुझे लगता है कि नियति की कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के सिंगर शुभ ने मांगी माफी, फिर भी लोगों में गुस्सा, एक ने कहा- तेरा कैरियर खत्म

 शुभनीत ने क्या इंस्टा पोस्ट डाली, जिस पर विवाद हुआ

शुभनीत का एक कंसर्ट 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर होने वाला है, लेकिन इस बीच शुभ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत का एक गलत नक्शा अपलोड कर दिया, जिसमें देश के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्य नहीं थे। पोस्ट पर शुभ ने लिखा कि ‘प्रे फॉर पंजाब’ भी लिखा। इस पोस्ट को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने बवाल मचाया।

सिंगर पर खालिस्तान को समर्थन देने के आरोप लगाए। शुभनीत की पोस्ट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विरोध जताया। अन्य कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद मुंबई में होने वाला उनका कंसर्ट रद्द कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt ने भी शो से को दी स्पॉन्सरशिप वापस ले ली। आलोचना के चलते सिंगर ने इंस्टा पोस्ट पर लगाया पोस्टर हटा दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन देकर शुभ के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। भाजयुमो अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने शुभ के शो नहीं देने देने की चेतावनी दी।

 

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 23, 2023 08:28 AM
संबंधित खबरें