PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बीजेपी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक, मुस्लमानों की शिक्षा से लेकर हर मुद्दे पर बात की। जबकि उन्होंने 2023 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात कही।
वोटबैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों साथ अन्याय करते थे
पीएम मोदी ने कहा कि ‘जो भी आज तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, उसकी वकालत करते हैं ऐसे वोटबैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं। क्योंकि तीन तलाक से नुकसान का दायरा बड़ा है। एक पिता बहुत सपनों से अपनी बेटी को सुसराल भेजता है। लेकिन जब 8-10 साल बाद बेटी वापस आती है तो उसके घर में उसका भाई पिता मां सब चिंता में दुखी हो जाते हैं।’
पीएम ने कहा कि ‘अगर तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते। मिस्र में 90 प्रतिशत से से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं। लेकिन वहां से 80 से 90 साल पहले ही तीन तलाक की प्रथा खत्म हो चुकी है।’
पीएम ने कहा कि अगर ‘तीन तलाक इतना ही जरूरी है तो फिर यह कतर, जॉर्डन, सीरिया, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, बांग्लादेश में क्यों नहीं है। क्योंकि मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लगाकर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं। लेकिन मेरी मुस्लिम बहनें, बेटियां बीजेपी और मोदी के साथ खड़ी हैं।
UCC के नाम पर भड़काने की कोशिश हो रही
वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने की कोशिश हो रही है। लेकिन एक घर परिवार में एक सदस्य के लिए एक ही कानून होगा। परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून होगा तो फिर वह घर कैसे चल पाएगा। ऐसी दोहरी व्यसव्था से देश कैसे चल पाएगा। हमारे भारतीय संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकारों की बात कही गई है। सु्प्रीम कोर्ट खुद कह रहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ।’
वहीं मुसलमानों पर भी पीएम मोदी ने कहा कि ‘पसमांदा मुस्लिम भाई-बहन हैं। लेकिन वोट बैंक की राजनीति में हमेशा इनका जीना मुश्किल करके रखा गया। ये तबाह हुए लेकिन फायदा कुछ भी नहीं मिला। कष्ट में समय गुजारा है। लेकिन कोई इनकी आवाज सुनने को तैयार नहीं था। पसमांदा मुसलमानों का उनके ही धर्म के लोगों ने शोषण किया है। लेकिन कभी भी देश में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। जिसका नतीजा नई पीढ़ियों को भुगतना पड़ा है। लेकिन बीजेपी आज सबका साथ और सबका विकास के लिए तैयार है और उसी भावना से काम कर रही है।
मोदी सरकार होने का मतबल समझाना है
पीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपको मोदी सरकार होने का मतलब समझाना है, मोबाइल डाटा, जेनरिक मेडिकल स्टोर और बिजली दर के महंगाई प्रतिशत से समझाना है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से समझाना है। इस योजना से 80 हजार करोड़ का लाभ गरीबों को मिला है।’ ये सब आपको बताना है।