नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि मालदीव भारतीयों के दिलों में विशेष स्थान रखता है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को नई दिल्ली में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की। बता दें कि सोलिह भारत दौरे पर हैं।
और पढ़िए – अमेरिका में सात साल का बच्चा वॉशिंग मशीन के अंदर मिला मृत
Maldives occupies special place in India's "Neighbourhood First" policy: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/2TxN4kQwDi#Maldives #NeighbourhoodFirstPolicy #PMModi pic.twitter.com/XCGFWP20i0
— ANI Digital (@ani_digital) August 2, 2022
गौरतलब है कि 17 नवंबर, 2018 को पदभार संभालने के बाद से सोलिह की यह तीसरी भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार यात्रा के दौरान सोलिह ने पीएम मोदी के साथ प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की जिसके दौरान दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में द्विपक्षीय साझेदारी के तेजी से विस्तार पर संतोष व्यक्त किया। दोनों नेताओं ने संबंधों को और मजबूत और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इन मूल्यों पर आधारित
भारत-मालदीव द्विपक्षीय साझेदारी भौगोलिक निकटता, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक संबंधों और साझा मूल्यों पर आधारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने रेखांकित किया कि मालदीव भारतीयों के दिलों में और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति में एक विशेष स्थान रखता है। राष्ट्रपति सोलिह ने भारत सरकार का कोविड-19 महामारी के दौरान मालदीव के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया।
और पढ़िए – बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पीएम मोदी के साथ कर सकती हैं सुपर थर्मल स्टेशन का उद्घाटन
भारत ने मदद की
मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत से चिकित्सा और वित्तीय सहायता ने मालदीव को महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक नतीजों से उबरने में मदद की। मुलाकात के दौरान दोनों नेता रक्षा और सुरक्षा, निवेश प्रोत्साहन, मानव संसाधन विकास, जलवायु और ऊर्जा सहित बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्रों में सहयोग के लिए संस्थागत संबंधों को और गहरा करने पर सहमत हुए।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें