PM Modi Birthday Live: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो अभ्यारण्य में पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 72 साल के हो गए।
भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह को को यादगार बनाने की योजना के साथ तैयार है। जहां पार्टी का लक्ष्य 17 सितंबर को अधिकतम COVID-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाना है, वहीं यह 21-दिवसीय “सेवा और समर्पण” अभियान भी शुरू करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और नेतृत्व पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसी तरह की प्रदर्शनी अन्य राज्यों में भी लगेगी।
अभी पढ़ें – Corona Update: कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में आए 5747 नए केस, 29 की मौत
यहां जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के पल-पल की लाइव अपडेट
11:48 am: चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
पीएम मोदी ने कहा- यह एक ऐतिहासिक क्षण है। चीते हमें पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक बनाएंगे।”
Project Cheetah is our endeavour towards environment and wildlife conservation. https://t.co/ZWnf3HqKfi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2022
11:30 am: दूसरा चीता भी बाड़े में छोड़ा गया
#Breaking: PM Modi ने चीतों को किया रिहा, खुद ली चीतों की फोटो#Cheetah #NarendraModi @PMOIndia @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/0Hqv2d96zG
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) September 17, 2022
11:25 am: पीएम मोदी ने बाड़े में छोड़े चीते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों को बाड़े में छोड़ दिया। देश इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना है।
10:40 am: पीएम मोदी पहुंचे कूनो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क पहुंच चुके हैं। वे 8 चीतों को छोड़ेंगे बाड़े में।
#Breaking: Kuno National Park पहुंचे देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi… 8 चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे#KunoNationalPark #Cheetahs #NarendraModi pic.twitter.com/LJi4Dcnug6
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) September 17, 2022
10:30 am: पीएम मोदी ग्वालियर से कूनो के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर से कूनो अभ्यारण्य के लिए रवाना हो गए हैं। वे अगले 20-25 मिनट में अभ्यारण्य पहुंच जाएंगे।
On the occasion of Indian Prime Minister Narendra Modi’s seventy-second birthday I have written to him to offer my warmest good wishes and prayers for his continued good health. https://t.co/R2zAYvnkBi
— Dalai Lama (@DalaiLama) September 17, 2022
भारतीय संस्कृति के संवाहक @narendramodi जी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है।
मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2022
Wishing PM Narendra Modi a happy birthday.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2022
PM Modi Birthday Live: प्रधानमंत्री के बारे में 5 तथ्य
1. पीएम नरेंद्र मोदी बचपन में अपने पिता की स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पर उनकी मदद किया करते थे। उन्होंने स्कूल में रहते हुए बहुत सारे नाटकों में भाग लिया और 13-14 साल की उम्र में क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करने के लिए पैसे कमाने के लिए एक नाटक का प्रदर्शन किया।
2. जब वे 8 वर्ष के थे, तब मोदी को आरएसएस के बारे में पता चला और उन्होंने इसके सत्रों में भाग लेना शुरू कर दिया। संघ में, उनकी मुलाकात लक्ष्मणराव इनामदार से हुई, जो बाद में उनके गुरु बने और उन्हें संगठन में एक जूनियर कैडेट के रूप में शामिल किया।
3. 1985 में भाजपा से जुड़ने से पहले नरेंद्र मोदी बाद में पूर्णकालिक प्रचारक या आरएसएस के प्रचारक बन गए।
4. 2001 में जब नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया तो वह राज्य विधान सभा के सदस्य नहीं थे।
5. नरेंद्र मोदी देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें