नई दिल्ली: ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म 3T पर फोकस है। अगर भारत को अगले 100 साल की उम्र में एक विकसित राष्ट्र बनना है तो इसमें विदेशी व्यापार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने वाणिज्य विभाग के पुनर्गठन पर रिपोर्ट का विमोचन किया। इसके बाद अपने विशेष संबोधन में पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में निर्यात पर सरकार का पर विशेष
ध्यान है।
अभी पढ़ें – Breaking: मुंबई के मशहूर होटल को बम से उड़ाने की धमकी, हाल ही में 26/11 जैसे हमले का मिला था मैसेज
For the first time ever we were able to achieve $675 bn of exports. PM has now asked all the missions across the world to focus on the 3 Ts, Trade, Technology and Tourism: Union Commerce Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/8fVUfXXsZd
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 23, 2022
आगे केंद्रीय मंत्री बोले पहली बार हम 675 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने में सफल रहे। पीएम ने अब दुनिया भर के सभी मिशनों को 3T ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। इससे पहले एक कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने कहा था कि संचालन अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वचालन और अन्य तकनीकें भारत को एक विकसित
देश बनाने के लिए परिवर्तनकारी परिवर्तन के प्रमुख स्तंभ हो सकते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें