---विज्ञापन---

पतंजलि के शाकाहारी प्रोडक्ट्स में मछली! ब्रांडिंग को लेकर सवालों का केंद्र से मांगा गया जवाब

Patanjali In Crisis: पहले ही कई मुश्किलों का सामना कर रही पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की चुनौतियां और गहरी होती दिख रही हैं। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई हुई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि पतंजलि के एक शाकाहारी प्रोडक्ट्स में मछलियों से मिलने वाला कंपाउंड है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Aug 30, 2024 21:33
Share :
Ramdev
योग गुरु रामदेव (एएनआई फाइल)

योग गुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ रही हैं। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने कंपनी के एक डेंटल केयर प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन की कथित मिसब्रांडिंग का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार, फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) और पतंजलि से जवाब मांगे हैं।

इसे लेकर अधिवक्ता यतिन शर्मा की ओर से दाखिल की गई याचिका में दावा किया गया है कि दिव्य दंत मंजन की मार्केटिंग पतंजलि हरे डॉट के साथ करती है। इसका मतलब है कि इस प्रोडक्ट को बनाने में सिर्फ शाकाहारी सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन, इसमें समुद्रफेन नामक एक पदार्थ होता है जो असल में मछलियों से मिलने वाला कंपाउंड है।

---विज्ञापन---

गलत ब्रांडिंग कर रही है पतंजलि

शर्मा की याचिका के अनुसार यह ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मिसब्रांडिंग का केस है। हालांकि, कानून यह नहीं कहता है कि दवाओं के लिए वेजीटेरियन या नॉन वेजीटेरियन की लेबलिंग अनिवार्य है। लेकिन, अगर हरे डॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है और प्रोडक्ट पूरी तरह से शाकाहारी नहीं है तो यह ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में NDA को कितना भारी पड़ेगा शिवाजी का ‘अपमान’

केंद्र समेत रामदेव को भी नोटिस

इस याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट के जज संजीव नरूला ने केंद्र, एफएसएसएआई के साथ पतंजलि, रामदेव, दिव्य फार्मेसी और अन्य संबंधित पक्षों को एक नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि पतंजलि के प्रोडक्ट में मछली से बने कंपाउंड होना उसके और उसके परिवार के लिए झटके की तरह रहा क्योंकि वह पूरी तरह से शाकाहारी हैं।

ये भी पढ़ें: वो भेड़‍िया है… बदला जरूर लेगा! न भूलता है न करता है माफ

क्या है ग्रीन और रेड डॉट का पेच

बता दें कि फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के शाकाहारी या मांसाहारी होने की जानकारी एक डॉट से देती हैं। शाकाहारी प्रोडक्ट्स पर यह डॉट हरे रंग का और मांसाहारी प्रोडक्ट्स पर लाल रंग का होता है। पतंजलि अपने टूथ पाउडर को शुद्ध शाकाहारी बताती है लेकिन, इस याचिका ने उसके लिए संकट का नया भंवर खड़ा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना की तरह Mpox भी बदल रहा है रूप, वैज्ञानिक घबराए

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Aug 30, 2024 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें