---विज्ञापन---

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने कहा- महिलाएं मस्जिद में नमाज पढ़ सकती हैं

New Delhi: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि महिलाएं मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं। बोर्ड ने कहा कि मस्जिदों में महिलाओं के नमाज पढ़ने पर कोई पाबंदी नहीं है। बोर्ड ने यह जवाब मुस्लिम महिला और एडवोकेट फरहा हुसैन शेख की याचिका पर दिया। बोर्ड […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 9, 2023 11:53
Share :
Today Headlines, Supreme Court, CBI, ED, Manish Sisodia, Abdulla Azam, IPL

New Delhi: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि महिलाएं मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं। बोर्ड ने कहा कि मस्जिदों में महिलाओं के नमाज पढ़ने पर कोई पाबंदी नहीं है। बोर्ड ने यह जवाब मुस्लिम महिला और एडवोकेट फरहा हुसैन शेख की याचिका पर दिया।

बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि महिलाएं मस्जिद में पुरुष नमाजियों के साथ या उनके बीच नहीं बैठ सकती। अगर कोई मस्जिद कमेटी महिलाओं के लिए अलग से जगह निर्धारित करती है तो महिलाएं वहां नमाज पढ़ने जा सकती हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए  शहीद ASI शंभू दयाल के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक

बोर्ड बोला-वह विशेषज्ञों की संस्था

बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को 5 वक्त की नमाज पढ़ने की बाध्यता नहीं है। महिला नमाज घर में पढ़े या मस्जिद में, उसे एक सा जवाब मिलेगा। ये पुरुषों के लिए ऐसा नहीं है, उनके लिए मस्जिद में ही नमाज पढ़ने का नियम है। बोर्ड ने आगे कहा कि वह विशेषज्ञों की संस्था है। लेकिन वह किसी धार्मिक मान्यता पर कमेंट नहीं करना चाहता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड: बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर प्रस्ताव पारित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

साल 2020 में लगाई थी याचिका

बता दें कि पुणे की वकील फरहा हुसैन शेख और एक अन्य महिला ने साल 2020 सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। याचिका में मांग की गई थी महिलाओं को भी मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत मिलनी चाहिए। लेकिन इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान में इसका कही जिक्र नहीं है। इसलिए महिलाएं मस्जिद में नहीं जा सकती।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 09, 2023 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें