नागालैंड: नागालैंड के मोन जिले में सोमवार तड़के प्रतिबंधित विद्रोही समूह एनएससीएन-केवाईए द्वारा असम राइफल्स के जवानों पर हमला बोल दिया। हमले में दो जवान घायल हुए हैं। इन जवानों को इलाज के लिए जोरहाट वायुसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 Assam Rifles jawans injured in attack by insurgent group in Nagaland
---विज्ञापन---Read @ANI Story |https://t.co/6vbbHER8Cb#Nagaland #Assam #IndianArmy pic.twitter.com/bPDUAfhOOG
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2022
---विज्ञापन---
सख्त जवाबी कार्रवाई की गई
असम राइफल्स के अनुसार नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित क्षेत्र में यह घटना हुई है। उग्रवादियों पर जवाबी कार्रवाई की गई है जिसमें उनके भी घायल होने की आशंका है। तलाशी अभियान जारी है। असम राइफल्स के अधिकारियों के अनुसार उग्रवादियों के हमले को विफल कर दिया गया है।
सेना अलर्ट पर
प्रतिबंधित विद्रोही समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-के-वाईए) के हमले को विफल करने के बाद सेना हाई अलर्ट पर है। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 से पहले कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर असम राइफल्स के सैनिक संवेदनशील क्षेत्रों पर सक्रिय रूप से हावी रहे हैं।