गुजरात: दिल्ली के सीएम व आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बुधवार को एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। मीडिया में दिए बयान में उन्होंने कहा कि इस देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस के बाद भी अगर लोग कहते हैं कि मुफ्त शिक्षा रेवड़ी है, तो गरीब कहां जाएगा…।
Gujarat | In this country even after 75th independence day, if people say free education is revri, where will the poor go?… Forgiving a loan of Rs 10 lakh cr to your friend is criminal, it is that which is 'free revri': Delhi CM & AAP National Convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/6ubkfBWz8j
— ANI (@ANI) August 10, 2022
10 करोड़ माफ किए
सीएम गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की अपने दोस्त को 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करना है फ्री रेवड़ी। गौरतलब है कि गुजरात में दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हैं। जिसके चलते पिछले कुछ माह से लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात का दौरा कर रहें हैं। हाल ही में उन्होंने गुजरात में आप की सरकार बनने पर युवाओं को बेरोजगार भत्ता व 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा किया है।
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव प्रचार के दौरान ‘मुफ्त’ बांटने का वादा करने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ जनहित याचिका का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। आप ने अपने आवेदन में कहा है कि मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली और मुफ्त परिवहन जैसे चुनावी वादे ‘मुफ्त उपहार’ नहीं हैं। बल्कि यह असमान समाज में बेहद जरूरी हैं। इस अर्जी में आप ने दावा किया कि उसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्राप्त है। जिसमें रैन बसेरों, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करके गरीबों के उत्थान के लिए चुनावी भाषण और वादे शामिल हैं। आप द्वारा दायर आवेदन में कहा गया है कि मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली या मुफ्त सार्वजनिक परिवहन जैसे चुनावी वादे मुफ्त नहीं हैं।