---विज्ञापन---

T20 WC 2024: सेमीफाइनल में भिड़ेंगी ये 4 टीमें, दिग्गज क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Yuvraj Singh, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है। टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: Apr 26, 2024 18:52
Share :
Yuvraj Singh predicts Semifinalists T20 World Cup 2024 India Australia England Pakistan
भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा महामुकाबला।

Yuvraj Singh, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है। टूर्नामेंट के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर लगातार अपने-अपने हिसाब से टीम का चुनाव कर रहे हैं। इस बीच टी20 विश्व कप 2007 के प्लेयर ऑफ द मैच युवराज सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। युवराज ने बताया कि कौन सी टीमें इस बार सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम शामिल है।

55 मुकाबले खेले जाएंगे

टी20 विश्व कप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों के बीच खिताब के लिए 55 मुकाले खेले जाएंगे। सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए को भी जगह मिली है। इसके अलावा ग्रुप बी में इंग्लैंड, ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश शामिल हैं।

भारतीय टीम ग्रुप A में

ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

भारतीय टीम का शेड्यूल

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। अपने पहले मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत आयरलैंड से होगी। इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से टकराएगी।

5 जून – बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – बनाम यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून – बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: कैसा होना चाहिए भारत का स्क्वॉड, विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने दिए अहम सुझाव

ये भी पढ़ें: T20 WC 204: पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया, विराट के साथ इन 2 खिलाड़ियों को भी कर दिया बाहर

First published on: Apr 26, 2024 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें