नई दिल्ली: राजधानी में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जिलों में तीन अस्पतालों में दस-दस आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
और पढ़िए – रात में चेहरे पर इस तरह लगाएं बादाम का तेल, आएगा गजब का निखार
Medical Superintendent Nursing Homes, Delhi Govt directs 3 private hospitals to create at least 10 isolation rooms for #Monkeypox cases – 5 for management of suspected cases of monkeypox and 5 isolation rooms for management of confirmed cases of monkeypox. pic.twitter.com/jETUytC7lt
— ANI (@ANI) August 2, 2022
इनमें पांच रूम मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के प्रबंधन के लिए और पांच आइसोलेशन रूम मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों के प्रबंधन के लिए होंगे।
तीन अलग-अलग जिले में
जानकारी के मुताबिक यह अस्पताल हैं पूर्वी दिल्ली का कैलाश दीपक अस्पताल, उत्तरी दिल्ली का एमडी सिटी और दक्षिणी दिल्ली का बतरा अस्पताल दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है। इससे पहले सोमवार को 35 वर्षीय नाइजीरियन व्यक्ति संक्रमित मिला था। मरीज का हाल ही में कोई यात्रा इतिहास नहीं मिला था।
और पढ़िए – रोज सुबह उठकर 10 मिनट करें ये आसन, कई बीमारियां भाग जाएंगी दूर, जानें शानदार फायदे
पहला निकला नेगेटिव
इससे पहले दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया था। जिसके बाद मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए पुणे लैब में भेजा गया था। बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मरीज को छुट्टी दे दी गई थी।
और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें