Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग बिग बैश (BBL) की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श का कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। बीबीएल के पिछले सीजन के बाद मिचेल मार्श का पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अनुबंध खत्म हो गया था। इसके बाद खबरें आ रही थीं कि वह अगला सीजन किसी दूसरी टीम के लिए खेल सकते हैं। लेकिन अब पर्थ स्कॉर्चर्स ने उन सभी अटकलों पर रोक लगा दी है और मिचेल मार्श को अगले तीन साल के लिए अपनी टीम में बनाए रखा है।
पिछले तीन साल में मार्श ने सिर्फ एक मैच खेला
मिचेल मार्श पिछले तीन सालों में अपनी फिटनेस की वजह से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए सिर्फ एक ही मैच खेला है। अब तीन साल के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद मार्श ने खुशी जाहिर की है।
Mitchell Marsh re-signs with Perth Scorchers until the end of BBL Season 17. 🏏#OneTurfNews #IPL2025 #MitchellMarsh #PerthScorchers #Cricket
---विज्ञापन---— OneTurf News (@oneturf_news) April 4, 2025
उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं फिर से स्कॉर्चर्स के साथ जुड़ रहा हूं। मैं शुरू से ही इस टीम का हिस्सा रहा हूं और इस टीम ने हमेशा मेरा अच्छे से ख्याल रखा है। एक ही टीम के साथ लंबे समय तक खेलना बड़ा फैसला होता है, लेकिन मेरे लिए यह फैसला लेना बहुत आसान था।” इधर, विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने भी अपनी स्टार खिलाड़ी जेस जोनासन का कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए बढ़ा दिया है।
‘स्कॉर्चर्स मेरी जिंदगी का हिस्सा है’
मिचेल मार्श ने कहा, “मैं स्कॉर्चर्स के साथ फिर से जुड़कर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह टीम मेरे बचपन से मेरे साथ रही है और हमेशा मेरा अच्छे से ख्याल रखा है। एक ही टीम के लिए खेलना मेरे लिए एक बड़ा फैसला था, लेकिन ये फैसला लेना मेरे लिए काफी आसान था। आज के समय में खिलाड़ी दुनिया की कई टीमों से खेलते हैं, लेकिन स्कॉर्चर्स के लिए खेलना मेरे लिए घर लौटने जैसा है। मैं चाहता हूं कि मेरा करियर एक ही क्लब के खिलाड़ी के तौर पर खत्म हो, ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी।”
मार्श ने आगे कहा, “इस टीम के कई खिलाड़ी सिर्फ मेरे साथी नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। जैसे जोएल पेरिस, जो मेरी शादी में गवाह भी थे। अपने खास दोस्तों के साथ खेलना हमेशा एक अलग अनुभव होता है। मैं पिछले कुछ सालों से हर मैच को ध्यान से देखता रहा हूं और अब फिर से टीम का हिस्सा बनकर योगदान देने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरा सपना है कि हम फिर से फाइनल में पहुंचें और ट्रॉफी के लिए मुकाबला करें।”
मैनेजर ने कही ये बात
पर्थ स्कॉर्चर्स के जनरल मैनेजर ने कहा, “मिच को दोबारा साइन करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। वह ना सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बल्कि एक शानदार इंसान भी हैं। हम बहुत खुश हैं कि वो अगले तीन सीजन तक हमारी टीम का हिस्सा रहेंगे। मिच शुरुआत से ही स्कॉर्चर्स के अहम सदस्य रहे हैं। वह टीम के लिए हमेशा समर्पित और जुनूनी रहे हैं और बाकी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा हैं। उनकी कप्तानी, अनुभव और हरफनमौला खेल हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।”