महाराष्ट्र: रायगढ़ में समंदर तट पर दो संदिग्ध नाव मिलने के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना में “किसी भी आतंकी कोण की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है”। वह बोले पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।” “कुछ विवरणों का खुलासा इस समय नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे डर का माहौल फैल सकता है,”
"No confirmation of terror angle, probing all aspects", says Fadnavis after boat with arms recovered near Harihareshwar beach
Read @ANI Story | https://t.co/uVXz7NEjtv#DevendraFadnavis #Raigad #SuspiciousBoat #HarihareshwarBoat pic.twitter.com/u0HO7RCEzk
— ANI Digital (@ani_digital) August 18, 2022
आगे उपमुख्यमंत्री बोले की अभी “किसी भी आतंकी कोण की पुष्टि नहीं हुई है। नाव बस यहां किसी तरह आ गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम कुछ भी खारिज नहीं कर रहे हैं। इस मामले में गंभीरता से सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी कहा कि सरकार कुछ भी खारिज नहीं कर रही है और सभी पहलुओं की जांच के लिए जांच चल रही है।
दोनों पर कोई मौजूद नहीं था
बता दें कि रायगढ़ जिले के पास श्रीवर्धन के समंदर तट पर दोसंदिग्ध नाव मिली है। नाव से AK-47 और कारतूस बरामद बरामद किए गए हैं। हरिहरेश्वर बीच पर एक अज्ञात नाव और रायगढ़ जिले के भारदखोल में एक लाइफबोट मिली है। दोनों पर कोई मौजूद नहीं था। तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई। जानकारी के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
विभिन्न एंगल से जांच
इससे पहले एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने कहा था कि वे इस मामले को आतंकी एंगल से देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम आतंकी एंगल से भी देख रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाव ओमान में रजिस्टर्ड हुई है। एटीएस प्रमुख विनीत अग्रवाल ने आगे कहा, “यह एक आधिकारिक नाव प्रतीत होती है जिसकी हम जांच कर रहे हैं। यह आतंकवाद के उद्देश्य के लिए भी हो सकता है। यह किसी और देश का हो सकता है। हम सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रहे हैं।”