पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत की कार पर हमला हुआ है। हमले के दौरान आगे की सीट पर बैठे सामंत बाल-बाल बच गए। हालांकि, सामंत की एसयूवी का पिछला शीशा पूरी तरह से टूट गया। जानकारी के बाद पुलिस ने शिवसेना पुणे के चीफ समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सामंत पर हमला उस वक्त हुआ जब वे तानाजी सामंत के घर जा रहे थे। इसी दौरान पुणे के कटराज इलाके में उनके एसयूवी पर पत्थरों से हमला किया गया।
घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 के तहत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, पूर्व मंत्री उदय सामंत के वाहन पर हमले के कुछ घंटों बाद शिवसेना की पुणे इकाई के प्रमुख संजय मोरे सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अन्य लोगों में संभाजी थोर्वे, पार्टी कार्यकर्ता राजेश पलस्कर, चंदन सालुंखे, सूरज लोखंडे और रूपेश पवार शामिल हैं।
कटराज में आदित्य ठाकरे की रैली के बाद हुआ हमला
ये भी बताया जा रहा है कि कटराज में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की रैली थी। इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया था। उदय सामंत की गाड़ी जाम में फंस गई थी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री की गाड़ी पर हमला कर दिया।
उधर, पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना पुणे के चीफ संजय मोरे ने कहा कि आदित्य ठाकरे की जनसभा काफी हिट रही, इसलिए पुलिस ने शिवसैनिकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
उद्धव सरकार में मंत्री थे उदय सामंत
वहीं, हमले के बाद उदय सामंत ने कहा कि मुझे कटराज में ट्रैफिक सिग्नल पर रोका गया। मेरे पीछे दो-तीन वाहन थे। लोगों ने बाहर आकर मुझ पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी और पत्थर ले जा रहे थे। बता दें कि महाराष्ट्र में पूर्व की उद्धव सरकार में उदय सामंत मंत्री थे। सामंत उन 40 विधायकों में शामिल थे, जो जून में शिवसेना में विद्रोह के दौरान शिंदे खेमे में शामिल हुए थे।
एकनाथ शिंदे बोले- पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
उदय सामंत पर हमले के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि पुलिस हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा।