---विज्ञापन---

मिशन-2024 के लिए JP नड्डा ने किया BJP की नई टीम का ऐलान, जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल

JP Nadda New Team: बीजेपी ‘मिशन-2024’ और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावों के मद्देनजर अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई नेताओं को शामिल किया गया है। खास तौर पर जिन राज्यों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 29, 2023 11:05
Share :
JP Nadda
JP Nadda New Team

JP Nadda New Team: बीजेपी ‘मिशन-2024’ और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावों के मद्देनजर अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई नेताओं को शामिल किया गया है। खास तौर पर जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहां के नेताओं को भी जगह मिली है।

13 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री और 13 राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री, 13 राष्ट्रीय सचिव, 1 संगठन महामंत्री, 1 सह संगठन महामंत्री के अलावा, कोषाध्यक्ष और सहकोषाध्यक्ष की घोषणा की है। जिनमें कई पुराने चेहरों को बरकरार रखा गया है तो कई नए चेहरों को भी अपनी टीम में जगह दी गई है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और रमन सिंह को पहले ही तरह ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बीएल संतोष को संगठन महामंत्री के पद पर बरकरार रखा गया है।

---विज्ञापन---

ये नेता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुबर दास, सौदान सिंह, बैजयंत पांडा, सरोज पांडेय, रेखा वर्मा, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लता उसेंडी, तारिक मंसूर को जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।

इसी तरह से अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, तरुण चुग, विनोत तावड़े, सुनील बंसल, संजय वंदी और राधामोहन अग्रवाल को पार्टी का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है।

चुनावी राज्यों से इन नेताओं को मिली जगह

2023 के आखिर में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जेपी नड्डा की नई टीम में इन राज्यों के नेताओं को भी पर्याप्त स्थान देने की कोशिश की गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नेताओं को जेपी नड्डा ने अपनी टीम में जगह दी है।

मध्य प्रदेश से सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महामंत्री और ओमप्रकाश धुर्वे को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। ये तीनों नेता मध्य प्रदेश के अलग-अलग रीजन के साथ-साथ अलग-अलग वर्गों से आते हैं। जिससे पार्टी ने सियासी के साथ-साथ जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है।

राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। जो पहले से ही नड्डा की टीम में शामिल थी। विधानसभा चुनाव में वसुंधरा का रोल सबसे अहम माना जा रहा है। इसी तरह सुनील बसंल को राष्ट्रीय महामंत्री और डॉ अलका गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।

छत्तीसगढ़ से तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहले की तरह ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। यानि विधानसभा चुनाव में उनका रोल अहम रहेगा। क्योंकि इससे पहले इस बात की चर्चा भी हुई थी कि रमन सिंह को पार्टी किसी राज्य का राज्यपाल बना सकती है। लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लगेगा। इसके अलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। यानि पार्टी ने इस बार छत्तीसगढ़ से तीन नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।

वहीं तेलंगाना से डीके अरुणा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे संजय बंदी को पार्टी ने राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि तेलंगाना में भी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। जहां बीजेपी इस बार पूरी दम लगाती नजर आ रही।

2024 के लिए नई टीम

खास बात यह है कि जेपी नड्डा ने अपनी टीम में अनुभव के साथ युवाओं को भी जगह देने की कोशिश की है। यह टीम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के नजरिए से भी देखी जा रही है। जिसमें सभी राज्यों का समावेश किया गया है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 29, 2023 10:54 AM
संबंधित खबरें