---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

झारखंड: हेमंत सोरेन ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 48 वोट, BJP का वॉकआउट

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास मत जीत लिया है। बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े हैं। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा में अपना विश्वास मत रखते हुए कहा […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Sep 5, 2022 13:26

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सदन में विश्वास मत जीत लिया है। बीजेपी ने सदन से वॉकआउट किया। सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े हैं। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा में अपना विश्वास मत रखते हुए कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुनें। मैदान छोड़कर बाहर न जाएं। हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं। इनसे डरने वाला नहीं हूं। न डरा हूं और ना ही किसी को डराऊंगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा में सोरेन ने कहा, “विपक्ष ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। बीजेपी विधायकों को खरीदने की बात करती है। आज हम सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे।”

---विज्ञापन---

भाजपा के नीलकंठ मुंडा ने पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड के लोगों का मानना ​​है कि सरकार डर में है। विपक्ष, न्यायपालिका या राज्यपाल में से किसी ने भी विश्वास मत नहीं मांगा, फिर यह डर क्यों? प्रस्ताव दिखाता है कि सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण में लगी है। राज्य की बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

---विज्ञापन---
First published on: Sep 05, 2022 01:19 PM

संबंधित खबरें