राजौरी, नौशेरा शहर के सेहर मकरी इलाके में एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों ने एक घुसपैठिए को पकड़ है। घुसपैठिए भागने की फिराक में था उसे गोली मारकर पकड़ा गया है। घुसपैठिया कथित तौर पर आत्मघाती हमले की मंशा से एलओसी पहुंचा था। सूत्रों के अनुसार घुसपैठिए की पहचान तबारक हुसैन (26) के रूप में हुई है। राजौरी जिला
Intruder held by Indian Army in Jammu's Rajouri while trying to cross LoC for suicide attack
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/kv5h1G50Gm#IndianArmy #JammuAndKashmir #Rajouri pic.twitter.com/csLZ4gpe2s
— ANI Digital (@ani_digital) August 21, 2022
---विज्ञापन---
पुलिस ने कहा कि घुसपैठिए भागने की फिराक में था। उसे गोली मार कर काबू किया गया। पुलिस के अनुसार घुसपैठिए को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सैन्य प्रतिष्ठान में ले जाया गया। जहां से उसे आगे के इलाज के लिए सेना अस्पताल राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया है।घुसपैठिए से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार यह दूसरी बार है जब आरोपी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते हुए पकड़ा गया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा तबारक हुसैन। इससे पहले 25 अप्रैल 2016 को दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को झंगर बटालियन नौशेरा सेक्टर ने पकड़ा था। उस समय भारतीय सेना के जवानों ने तीन संदिग्धों को एलओसी के पार घुसपैठ की कोशिश करते देखा लेकिन केवल दो संदिग्धों को ही पकड़ा जा सका था।