तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज के टॉप फाइनेंसर अंबु चेझियान आयकर विभाग के रडार पर हैं। उनके खिलाफ मंगलवार को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि चेझियान के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह तीसरी बार है जब अंबु चेजियान के ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा है। चेझियान के अलावा कुछ अन्य फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं जो आयकर के जांच के दायरे में हैं। बताया जा रहा है कि चेझियान समेत कुछ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर्स पर टैक्स चोरी का आरोप है।
मदुरै में 40 और चेन्नई में 10 ठिकानों पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह राज्य में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य पुलिस की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूद थी। मदुरै में 40 जबकि चेन्नई शहर में 10 जगहों पर छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि अंबु चेझियान के मदुरै और चेन्नई में उनके आवास और गोपापुरम फिल्म ऑफिस पर भी आयकर की टीम पहुंची। चेझियान गोपापुरम फिल्म्स के बैनर तले फिल्मों का निर्माण और वितरण करते हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि कुछ अन्य फिल्म प्रोड्यूसर भी जांच के दायरे में हैं और उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। मदुरै और चेन्नई में सुबह करीब सात बजे तलाशी शुरू हुई और इन स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई।
फरवरी 2020 में भी आयकर ने की थी छापेमारी
इससे पहले फरवरी 2020 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति की फिल्म बिगिल की रिलीज के बाद चेन्नई में चेझियान के घर पर छापेमारी की थी। अधिकारियों ने कथित तौर पर वहां से 65 करोड़ रुपये कैश जब्त किए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक्टर विजय और प्रोड्यूसर कलापति अगोरम भी जांच के घेरे में आ गए थे।
तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज के सूत्रों के मुताबिक, नवंबर 2017 में चेझियान पर प्रोड्यूसर अशोक कुमार को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर कर्ज को लेकर अंबु चेझियान के उत्पीड़न के कारण अपनी जान दे दी थी।
अन्य फिल्म प्रोड्यूसर्स में ये नाम बताए जा रहे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में लगभग 10 फिल्म निर्माताओं और वितरकों से जुड़े परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं, जिनमें कलाईपुली थानू, एसआर प्रभु, अंबु चेझियान और ज्ञानवेल राजा शामिल हैं।