Israel Hamas War Latest Update: इजराइल-हमास जंग के बीच गाजा के अल-शिफा अस्पताल में 4 नवजातों समेत 40 मरीजों की मौत हो गई। अलजजीरा के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वो हाॅस्पिटल में मौजूद सभी मरीजों की मौत हो चुकी हैं क्योंकि अस्पताल में जनरेटर को चलाने के लिए ईंधन नहीं है। इसलिए मशीनें बंद हो गई है और मरीजों की मौत हो गई।
दूसरी ओर इजराइल की डिफेंस फोर्स ने बताया कि वो हमास के खात्मे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमास जहां भी मिलेगा हम उसे मिटा देंगे। फिर चाहे वह गाजा पट्टी का दक्षिणी हिस्सा ही क्यों नहीं हो। बता दें कि इससे पहले इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में पर्चे गिराकर लोगों को शहर खाली कराने को कहा था। वहीं यूएन ने गाजा में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी आपसे अपील है कि आप जंग रोक दे ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर जा सकें।
🚨🇮🇱 ISRAEL has posted a video of themselves supplying fuel to Gaza’s Al Shifa hospital.
🚨🇮🇱 This PROVES they LIED about Hamas is using the hospital as a military facility. pic.twitter.com/cdNZYNDozX
---विज्ञापन---— Jackson Hinkle 🇺🇸 (@jacksonhinklle) November 13, 2023
इजराइल रोज 2 फ्यूल टैंकर गाजा भेजेगा
इससे पहले इजराइली कैबिनेट ने शुक्रवार को दो बडे़ फैसले किए। इसके तहत गाजा को हर दिन 2 फ्यूल टैंकर दिए जाएंगे। जिसका इस्तेमाल यूएन के अन्य कामों के लिए किया जाएगा। इस बीच इजराइली सेना कुछ पत्रकारों को अल शिफा अस्पताल का दौरा कराया ताकि हमास के कृत्य पूरी दुनिया के सामने आ सकें। बता दें कि शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास ने बंधकों को अल शिफा में छिपा कर रखा था। हालांकि हमले से पहले ही हमास ने बंधकों को कहीं और शिफ्ट कर दिया था।
बता दें कि हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को 5 हजार मिसाइलें दाग हमला बोला था। इसके बाद इजराइल ने गाजा पर पहले हवाई और उसके जमीनी ऑपरेशन शुरू किया था। अब तक दोनों ओर से 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शरणार्थी संकट भी शुरू हो गया है। गाजा छोड़कर जा रहे फिलिस्तीनी मिश्र और तुर्की में शरण ले रहे हैं।
Hamas says some Israeli captives have been taken to healthcare facilities for medical treatment due to 'serious health conditions.'
🔴 LIVE updates: https://t.co/tf4qviW9SQ pic.twitter.com/SHOqeV5bpi
— Al Jazeera English (@AJEnglish) November 17, 2023