India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के अन्य मैचों की तरह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी टॉस हार गए हैं। लगातार 12वीं बार टॉस हारते ही रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जहां वो बतौर कप्तान संयुक्त रूप से लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1998 से 1999 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था।
INDIA LOST THEIR 15TH CONSECUTIVE TOSS IN ODI CRICKET. 🤯 pic.twitter.com/ugeyKGEai1
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 9, 2025
लगातार 15वां टॉस हारा भारत
रोहित के टॉस हारने ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस गंवा दिया है। टीम ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने एक बदलाव किया, जहां स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है। दूसरी ओर भारत ने फाइनल मुकाबले में वही टीम उतारी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरी थी।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final Live: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू, विल यंग-रचिन रवींद्र क्रीज पर मौजूद
टॉस की चिंता न करें- रोहित
टॉस हारने के बाद रोहित ने कहा, ‘हम यहां काफी समय से हैं। हमने पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की है, इसलिए हमें बाद में बल्लेबाजी करने से भी परहेज नहीं है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है और मैच से टॉस दूर हो जाता है। दिन के आखिर में यह मायने रखता है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है। टॉस की चिंता न करें और सिर्फ अच्छा खेलें। यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है। वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है।’
फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Final: भारत के लिए आई गुड न्यूज, गहरा जख्म देने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर