Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी दिन भगवान को समर्पित होते हैं. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष होता है. आप गुरुवार के दिन खास उपाय करते हैं तो इससे भगवान की कृपा से आपको लाभ मिलता है. गुरुवाार के दिन आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें इसके साथ ही आप गुरुवार को खास उपाय करें. इन उपायों को करने से आपको धनलाभ होगा. आप गुरुवार के दिन दीपक जलाने का उपाय कर सकते हैं. गुरुवार की शाम को 5 जगहों पर दीपक जलाना शुभ होता है.
गुरुवार की शाम इन 5 जगहों पर जलाएं दीपक
घर के मुख्य द्वार पर
शाम को प्रदोष काल में घर के मुख्य द्वार पर आपको दीपक जलाना चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय घर में मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इस समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस उपाय को करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
उत्तर पूर्व दिशा में (ईशान कोण)
वास्तु शास्त्र में ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है. आपको घर में उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाना चाहिए. इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है और धन लाभ के योग बनते हैं. आप शाम के समय घर के ईशान कोण में दीपक अवश्य जलाएं.
ये भी पढ़ें – Hanuman Ji: हनुमान जी को कैसे प्राप्त हुई थी दिव्य शक्तियां? किस श्राप की वजह से भूल गए थे अपनी ताकत
घर के आंगन में
शाम के समय घर में अंधेरा करना शुभ नहीं माना जाता है. पुराने समय में लोग घर में दीपक जलाते थे. आपको घर के आंगन में शाम के समय दीपक जलाना चाहिए. घर के आंगन में दीपक जलाना शुभ होता है.
तुलसी के पास
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है. आपको शाम को प्रदोष काल में तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाना चाहिए. इससे मं लक्ष्मी की कृपा से धन की समस्या दूर होती है.
घर के मंदिर में
घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के समक्ष आपको दीपक जलाना चाहिए. इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










