RSS on Devendra Fadnavis Resign: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह से महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि RSS ने इस्तीफे पर असहमति जताई है। RSS का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस को विधानसभा चुनाव तक डिप्टी सीएम बने रहना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने बुलाई बैठक
दरअसल बीते दिन देवेंद्र फडणवीस ने अपने नागपुर स्थित घर पर बैठक बुलाई थी। लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में RSS के प्रतिनिधि अतुल लिमाय ने भी हिस्सा लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संघ ने फडणवीस को इस्तीफा देने के लिए साफ मना किया है। संघ का कहना है कि उन्हें आगामी चुनाव तक सरकार में रहना चाहिए। वरना इससे लोगों में गलत संदेश जाएगा। इस बैठक में डिप्टी सीएम के इस्तीफे के अलावा महाराष्ट्र में बीजेपी की हार पर चर्चा हुई।
The results for the Maharashtra LokSabha Election 2024 are out and we accept the People’s Mandate. The arithmetic of the elections are…@Dev_Fadnavis @BJP4India @BJP4Maharashtra#Maharashtra #BJP #DevendraFadnavis #LokSabhaElections2024 #NDA pic.twitter.com/RrfFtWlWif
---विज्ञापन---— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) June 5, 2024
दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
बता दें कि इस बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने देर रात नई दिल्ली का रुख कर लिया। आज बीजेपी मुख्यालय में एनडीए की बैठक होगी। खबरों की मानें तो इस बैठक में मंत्रिमंडल समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बयान
महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अनुसार देवेंद्र फडणवीस अपने इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं। उन्हें इस चुनाव से काफी निराशा हाथ लगी है। ऐसे में डिप्टी सीएम का ये सोचना सही है। हमने उनसे अपने पद पर बने रहने की गुजारिश की है। चंद्रशेखर का कहना है कि विपक्ष ने गलत संदेश फैलाकर जनता को गुमराह किया है। विकास के नाम पर इंडिया गठबंधन के पास कहने को कुछ नहीं है। अब वो ईवीएम को दोष नहीं दे रहे हैं। उन्होंने झूठ के आधार पर जीत हासिल की है।
🪷 Congratulations to the newly elected BJP & MahaYuti MPs!
I wish you all a successful tenure!
🪷 सर्व भाजपा आणि महायुतीच्या नवनिर्वाचित खासदारांचे अभिनंदन ! सर्वांना यशस्वी कार्यकाळासाठी खूप खूप शुभेच्छा.
🪷 सभी भाजपा एवं महायुती के नवनिर्वाचित सांसद को बधाई !
आप सभी के सफल… pic.twitter.com/o2gayrE1YX— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) June 5, 2024
9 सीटों पर जीती बीजेपी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में 48 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 9 सीटें मिली हैं। वहीं MVA गठबंधन ने मिलकर 31 सीटें अपने खाते में डाल ली हैं।