---विज्ञापन---

विवादित बयान पर दिल्ली पुलिस ने आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम को तलब किया

नई दिल्ली: धार्मिक आयोजन में दिए गए विवादित बयान पर आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस मामले में तलब किया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। अभी पढ़ें – Mahakal […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 11, 2022 15:36
Share :
राजेंद्र पाल गौतम
राजेंद्र पाल गौतम

नई दिल्ली: धार्मिक आयोजन में दिए गए विवादित बयान पर आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस मामले में तलब किया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।

अभी पढ़ें Mahakal Lok: सज धज कर तैयार हुआ उज्जैन का महाकाल लोक दरबार, प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन

---विज्ञापन---

 

बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम ने एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मारने की शपथ लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में उन्होंने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में बताया था कि  विजयदशमी के दिन बौद्ध धर्म दीक्षा समारोह का आयोजन हुआ था।

अभी पढ़ें Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद में आज अहम दिन, कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट सुना सकती है फैसला

उस दिन देशभर में हज़ारों जगह पर यह आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा था कि 14 अक्टूबर 1956 को बाबा साहेब ने जातिगत छुआ-छूत के खिलाफ 22 प्रतिज्ञाओं के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। हर साल लोग बौद्ध धर्म की दीक्षा लेते वक्त इन प्रतिज्ञाओं को दोहराते हैं। मोदी सरकार ने डॉक्टर अम्बेडकर लाइफ़ एंड स्पीचेज में उसे छपवाया है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 09:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें