---विज्ञापन---

Delhi Liquor Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhi Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया को 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। ईडी ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर सिसोदिया को कोर्ट में पेश […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 22, 2023 15:45
Share :
Delhi Liquor Case

Delhi Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया को 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। ईडी ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि उनकी रिमांड आज समाप्त हो गई थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों ओर की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले उन्हें 3 अप्रैल तक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।

और पढ़िए – Delhi liquor scam: 24 मार्च को के. कविता की याचिका पर सुनवाई करेगा SC; अंतरिम राहत से इंकार

इससे पहले मंगलवार को मनीष सिसोदिया की ED और CBI जमानत मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई। अब CBI वाले केस में 24 मार्च और ED के केस में 25 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने ED को भी नोटिस जारी किया है।

ईडी कर रही डेटा का विश्लेषण

बता दें कि सोमवार को सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि LG की शिकायत के बाद सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था। लेकिन एजेंसी ने फिर से उनके फोन का डेटा निकाल लिया है। फिलहाल एजेंसी सिसोदिया के ईमेल और फोन से मिले डेटा की जांच कर रही है।

और पढ़िए – Delhi Liquor Policy Case: के कविता की ED में पेशी से पहले हैदराबाद में BRS का पोस्टर वॉर, लिखा- Bye Bye Modi

ईडी के वकीन ने बताया कि सिसोदिया के सहायक विजय नायर इस पूरी साजिश को कोऑर्डिनेट कर रहे थे। इस घोटाले में सरकारी तंत्र और बिचैलिए समेत कई अन्य लोग शामिल है। इस मामले में अब तक 219 करोड़ रुपए के मनी ट्रेल का पता चला है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 22, 2023 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें