Delhi Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिसोदिया को 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। ईडी ने बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। बता दें कि उनकी रिमांड आज समाप्त हो गई थी।
Excise policy case | Delhi's Rouse Avenue Court sent Manish Sisodia to Judicial Custody till April 5, 2023. pic.twitter.com/c3ONE9frhs
— ANI (@ANI) March 22, 2023
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों ओर की दलीलें सुनने के बाद सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले उन्हें 3 अप्रैल तक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
और पढ़िए – Delhi liquor scam: 24 मार्च को के. कविता की याचिका पर सुनवाई करेगा SC; अंतरिम राहत से इंकार
इससे पहले मंगलवार को मनीष सिसोदिया की ED और CBI जमानत मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई। अब CBI वाले केस में 24 मार्च और ED के केस में 25 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट ने ED को भी नोटिस जारी किया है।
ईडी कर रही डेटा का विश्लेषण
बता दें कि सोमवार को सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट को बताया कि LG की शिकायत के बाद सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था। लेकिन एजेंसी ने फिर से उनके फोन का डेटा निकाल लिया है। फिलहाल एजेंसी सिसोदिया के ईमेल और फोन से मिले डेटा की जांच कर रही है।
ईडी के वकीन ने बताया कि सिसोदिया के सहायक विजय नायर इस पूरी साजिश को कोऑर्डिनेट कर रहे थे। इस घोटाले में सरकारी तंत्र और बिचैलिए समेत कई अन्य लोग शामिल है। इस मामले में अब तक 219 करोड़ रुपए के मनी ट्रेल का पता चला है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें