नई दिल्ली: राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच यहां डेंगू का खतरा बढ़ा है। वैसे भी यहां इस साल अब तक डेंगू के करीब 396 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में शनिवार को शाम चार बजे दिल्ली सरकार ने Dengue पर आपात बैठक बुलाई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में डेंगू को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक
---विज्ञापन---CM @ArvindKejriwal ने बुलाई स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक
4 बजे होगी मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास पर बैठक#Dengue @AamAadmiParty pic.twitter.com/T2lqaq3iL8
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 24, 2022
व्यापक रणनीति तैयार
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बैठक में इस पर व्यापक रणनीति के तैयार कर काम करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृव्य में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग व अन्य सिविक एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक डेंगू के 396 मामले सामने आए हैं। 17 सितंबर तक इस महीने में ही डेंगू के कुल 152 मामले दर्ज किए गए, जबकि पूरे अगस्त महीने में डेंगू के 75 मामले सामने आए।
डेंगू का ग्राफ
2021 में राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी। इसके अलावा 2016 में 4431 मामले और 2017 में 4726 डेंगू के मामले सामने आए थे। वहीं, 2018 में मामले तेजी से घटकर 2798 और 2019 में 2036 मामले दर्ज किए गए। जबकि 2020 में संक्रमण में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस साल कुल केवल1072 संक्रमणों की सूचना मिली थी।