---विज्ञापन---

डीपफेक वीडियो वायरल हुआ तो यूजर और कंपनियों पर होगी कार्रवाई, मीटिंग के बाद बोले अश्विनी वैष्णव

DeepFake Row: डीपफेक को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार इससे जुड़े कानून बनाएगी ताकि इसको रोका जा सकें।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 23, 2023 14:00
Share :
DeepFake Row Ashwini Vaishnav
DeepFake Row Ashwini Vaishnav

DeepFake Row: डीपफेक को लेकर पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां चिंता जता चुकी है। इस बीच इसे लेकर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में एआई कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार डीपफेक पर जल्द ही सरकार एक कानून बनाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीपफेक लोकतांत्रिक देशों के लिए नया खतरा बनकर सामने आया है। इसके लिए कंपनियां और बनाने वाले दोनों ही बराबर जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गईं। जिसमें डीपफेक का पता कैसे लगाया जा सकता है? क्या ऐसी सामग्री को वायरल होने से रोका जा सकता है। वहीं इसे लेकर निगरानी तंत्र स्थापित करने की बात भी की जा रही है ताकि प्लेटफाॅर्म और अधिकारियों को डीपफेक के बारे में सचेत कर कार्रवाई की जा सके।

---विज्ञापन---

सरकार और कंपनियों को साथ मिलकर करना होगा काम

मंत्री ने कहा कि डीपफेक को रोकने के लिए सरकार, मीडिया और कंपनियों को मिलकर काम करना होगा। वैष्णव ने कहा कि ऐसी सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए नए नियमों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस पर काम तुरंत शुरू हो जाएगा और अगले कुछ हफ्तों में इससे जुड़ा मसौदा तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही डीपफेक यूजर्स और कंपनियों की होगी। इसके लिए नए कानून या मौजूदा नियमों में संशोधन भी किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने जताई चिंता

बता दें कि पीएम मोदी का भी गरबा खेलते एक वीडियो वायरल हो रहा है। जबकि उन्होंने कभी गरबा खेला ही नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि इसका जिक्र कल हुई जी-20 की वर्चुअल मीटिंग में भी किया था। उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इस तरह की चीज खतरनाक हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में एआई के नेगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंताएं बढ़ी है। भारत की इस मामले में स्पष्ट सोच है कि इसके वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए। डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए खतरनाक है। पीएम ने कहा कि अगले महीने भारत वैश्विक एआई पार्टनरशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 23, 2023 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें