---विज्ञापन---

Chandigarh Violence: चंडीगढ़-मोहाली बाॅर्डर पर पुलिस मुस्तैद, सरकारी आवासों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Chandigarh Violence: चंडीगढ़-मोहाली बाॅर्डर पर पुलिस शुक्रवार को पूरे दल-बल के साथ डटी हुई है। पुलिस दोनों ओर से प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्य चंडीगढ़ स्थित पंजाब के सरकारी आवास की तरफ कूच करने के प्रयास में है। पुलिस की मानें तो बुधवार को हुए प्रदर्शन में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 10, 2023 12:46
Share :
Chandigarh Violence

Chandigarh Violence: चंडीगढ़-मोहाली बाॅर्डर पर पुलिस शुक्रवार को पूरे दल-बल के साथ डटी हुई है। पुलिस दोनों ओर से प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्य चंडीगढ़ स्थित पंजाब के सरकारी आवास की तरफ कूच करने के प्रयास में है।

पुलिस की मानें तो बुधवार को हुए प्रदर्शन में 12 खालिस्तानी संगठन भी शामिल थे। उन्होंने चंडीगढ़ मोहाली बाॅर्डर, सेक्टर 52-53 के बैरियर पर हिंसा कर चंडीगढ़ के 13 से अधिक पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस को पहले दिन लाठीचार्ज का आदेश नहीं मिला था। इसलिए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाटर कैन भी लूट लिए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – तुर्की-सीरिया में मृतकों और घायलों की संख्या 1 लाख के पार, मदद लेकर सीरिया पहुंची UN की टीम

ट्रैक्टरों पर सवार होकर आए थे हमलावर

चंडीगढ़ पुलिस ने हिंसा में शामिल कई नामजद आरोपियों व अन्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कंटीली तारें लगाकर बैरिकेडिंग की है। लेकिन ट्रैक्टरों पर सवार होकर आए प्रदर्शनकारियों ने तलवार, डंडों और राॅड समेत अन्य हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया, बैरिकेड्स समेत टियर गैस गन और अन्य सामान भी लूट ले गए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी, जानें IMD की चेतावनी

हार्डकोर अपराधियों की मांग रहे रिहाई

पक्का मोर्चा के तहत जिन सिख कैदियों की रिहाई की मांग की जा रही है उनमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का हत्यादोषी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी जगतार सिंह हवारा भी है। उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलते हुए कोर्ट ने उसे आजीवन जेल में ही रखने का फैसला दिया था।

वहीं बेअंत सिंह हत्याकांड में फांसी की सजा पाने वाला बलवंत सिंह राजोआणा और दिल्ली के 1993 बम ब्लास्ट का दोषी दविंदर पाल सिंह भुल्लर अहम है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 10, 2023 11:41 AM
संबंधित खबरें