---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की देखरेख में रखा गया

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ गई है। बकिंघम पैलेस ने कहा है कि महारानी डॉक्टरों की देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं। शाही परिवार के लोग इस वक्त स्कॉटलैंड जा रहे हैं। महारानी फिलहाल वहीं पर हैं। महारानी एलिजाबेथ पिछले कुछ वक्त से बीमार हैं। […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Sep 8, 2022 18:40

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ गई है। बकिंघम पैलेस ने कहा है कि महारानी डॉक्टरों की देखरेख में हैं, क्योंकि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं। शाही परिवार के लोग इस वक्त स्कॉटलैंड जा रहे हैं। महारानी फिलहाल वहीं पर हैं।

महारानी एलिजाबेथ पिछले कुछ वक्त से बीमार हैं। उन्हें episodic mobility की दिक्कत है। इस उम्र के लोगों के साथ यह समस्या होती है। आपको बता दें कि इस समय महारानी एलिजाबेथ इस वक्त कहीं आने-जाने में असमर्थ हैं, इसलिए वे अपनी मुलाकातें लंदन के बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही हैं।

---विज्ञापन---

बुधवार को महारानी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि पूरा देश इस खबर से चिंतित होगा। लिज ट्रस ने ट्वीट कर लिखा, “मैं और यूनाइटेड किंगडम के लोग इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।

 

---विज्ञापन---

 

First published on: Sep 08, 2022 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें