इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आतंकवाद विरोधी आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द उनकी गिरफ्तार होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इससे पहले पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाइव भाषणों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
अभी पढ़ें – इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, एंटी टेरर एक्ट के तहत किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
इमरान खान ने शनिवार को इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के सरकारी संस्थानों और अधिकारियों को धमकी दी थी जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है। बता दें कि इमरान खान ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीटीआई नेता शाहबाज गिल के साथ हुए व्यवहार को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी थी। PEMRA ने कहा कि खान का भाषण संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है।
अभी पढ़ें – जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोरोना संक्रमित
कार्रवाई की मांग की थी
इमरान खान के बयान को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल और मुताहिदा कौमी मूवमेंट जैसे राजनीतिक दलों ने एक महिला जज को धमकाने और पुलिस अधिकारियों को डराने-धमकाने के लिए न्यायपालिका से खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें