आयरलैंड: आयरलैंड के उत्तर पश्चिम में काउंटी डोनेगल में शुक्रवार को एक पेट्रोल पंप में तेज ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना भयंकर था कि जिसमें कुल नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस बारे में जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहें हैं।
अभी पढ़ें – Pakistan: इस्लामाबाद के The Centaurus Mall में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए ऐसे भागे लोग
At least nine people have been killed in an explosion at a petrol station in County Donegal in Ireland's northwest, police said on Saturdayhttps://t.co/b0aEQ5n4yI
---विज्ञापन---— AFP News Agency (@AFP) October 8, 2022
एक वायरल फोटो में पेट्रोल पंप स्टेशन की इमारत नष्ट होती दिखाई दे रही है। इस ब्लास्ट में पंप के पीछे की दो मंजिला आवासीय इमारतें भी ढह गई थीं। वहीं, पास की एक इमारत का आगे के हिस्से पर नुकसान हुआ है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक घटनास्थल से लगभग 150 मीटर (500 फीट) की दूरी पर रहने वाले कीरन गलाघेर ने कहा कि विस्फोट एक “बम” की तरह लग रहा था। उन्होंने बीबीसी को बताया, “मैं उस समय अपने घर में था और विस्फोट की आवाज सुनी। मुझे तुरंत पता चल गया कि यह कुछ है – यह एक बम फटने जैसा था।” शनिवार की सुबह स्थानीय चर्च में एक समारोह में फादर जॉन जो डफी ने कहा कि समुदाय “दुख की सुनामी” की चपेट में आ गया है।
अभी पढ़ें – रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज पर बड़ा धमाका, चारों ओर फैली आग, दिल दहला देगा धमाके का वीडियो
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर तुरंत मौके पर बचाव दल पहुंच। जानकारी के मुताबिक तटरक्षक हेलीकॉप्टर ने घायलों को लेटरकेनी विश्वविद्यालय अस्पताल से राजधानी डबलिन तक पहुंचाया था
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें