बिहार: कल दोपहर दो बजे बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार बिहार के आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। इससे पहले मंगलवार शाम को नीतीश ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा। नीतीश ने राजभवन से बाहर आकर मीडियो में कहा कि विधानसभा में 164 विधायक और एक निर्दलीय हमारे साथ हैं। हम एक साथ बिहार के लोगों की सेवा करेंगे। वह बोले कि सभी साथी विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को दे दिया है।
#UPDATE | The swearing-in ceremony of Chief Minister and Deputy Chief Minister will be held tomorrow at 2 pm at Raj Bhavan: RJD#Bihar https://t.co/QUEfXC94gs pic.twitter.com/lycTpj7GNW
— ANI (@ANI) August 9, 2022
---विज्ञापन---
कार्यवाहक मुख्यमंत्री
इस बीच राज्यपाल फागू चौहान को दिए नीतीश कुमार के इस्तीफा को उन्होंने स्वीकार कर लिया और आगे उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया। इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि पार्टी के सभी लोगों की राय थी कि हमलोग एनडीए से निकले। वह बोले की पहले हम तीन पार्टी एक साथ थे लेकिन अब हम सात पार्टियों के साथ हैं। हम समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश करने वालों के साथ कभी नहीं रहना चाहते हैं।
कब-कब नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री
पहली बार- तीन मार्च 2000
दूसरी बार- 24 नवंबर 2005
तीसरी बार- 25 नवंबर 2010
चौथी बार- 22 फरवरी 2015
पांचवीं बार- 20 नवंबर 2015
छठी बार- 27 जुलाई 2017
सातवीं बार- 25 नवंबर 2020
आठवीं बार- अगले 48 घंटों के अंदर बनेगे